देर रात सजता-संवरता रहा आदर्श मतदान केंद्र नवयुग विद्यालयसंवाददाता भागलपुर भागलपुर विधान सभा क्षेत्र के नवयुग विद्यालय आदर्श मतदान केंद्र को रविवार देर रात सजाया संवारा जा रहा था. भागलपुर शहर के आदमपुर स्थित नवयुग विद्यालय में तीन बूथ क्रमश: 82, 83 एवं 84 बनाया गया है. इन बूथों पर पीठासीन अधिकारी राम बचन मंडल की अगुवाई में वोट डलवाने की जिम्मेदारी क्रमश: शंकर प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र यादव व बाबूलाल सिंह को साैंपी गयी. स्थानीय प्रशासन ने इस मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में घाेषित कर इसको हर सुविधाओं से युक्त तथा दुल्हन की तरह सजाने-संवारने का निर्णय लिया. शासन के अनुसार, इस केंद्र पर तोरण द्वार लगाने के साथ-साथ मतदान केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर तीनों बूथों को फूलों से सजाया जायेगा. इसके अलावा ताेरण द्वार से लेकर बूथ तक टेंट व राह में कालीन बिछी रहेगी. रविवार की रात तक ताेरण द्वार तो लग गया था. माली सजाने के लिए फूलों की लड़ी व बुके विद्यालय के गेट पर बना रहा था. शौचालय में बिजली नहीं दिख रही थी. मतदाताओं को बैठने के लिए कुरसी का इंतजाम किया गया था.
BREAKING NEWS
देर रात सजता-संवरता रहा आदर्श मतदान केंद्र नवयुग वद्यिालय
देर रात सजता-संवरता रहा आदर्श मतदान केंद्र नवयुग विद्यालयसंवाददाता भागलपुर भागलपुर विधान सभा क्षेत्र के नवयुग विद्यालय आदर्श मतदान केंद्र को रविवार देर रात सजाया संवारा जा रहा था. भागलपुर शहर के आदमपुर स्थित नवयुग विद्यालय में तीन बूथ क्रमश: 82, 83 एवं 84 बनाया गया है. इन बूथों पर पीठासीन अधिकारी राम बचन मंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement