Advertisement
थानों में पुलिस नहीं, शांति कायम काश ऐसा हमेशा होता !
भागलपुर : थानों में पुलिस नहीं है. सन्नाटा पसरा है. थाना परिसर में राइफल और डंडा लिए चौकसी करनेवाले जवान नहीं दिख रहे. इसके बावजूद अपराधियों की हिम्मत नहीं कि वह कुछ गलत कर पाएं. लोग कह रहे हैं काश, ऐसा ही माहौल हमेशा होता ! थानों के जवान गये चुनाव ड्यूटी में : जिले […]
भागलपुर : थानों में पुलिस नहीं है. सन्नाटा पसरा है. थाना परिसर में राइफल और डंडा लिए चौकसी करनेवाले जवान नहीं दिख रहे. इसके बावजूद अपराधियों की हिम्मत नहीं कि वह कुछ गलत कर पाएं. लोग कह रहे हैं काश, ऐसा ही माहौल हमेशा होता !
थानों के जवान गये चुनाव ड्यूटी में : जिले के थानों के अधिकारी और सिपाहियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. शुक्रवार और शनिवार को जेएसआइ, एएसआइ और सिपाहियों का कमान कटा. अब थानों में थाना प्रभारी के अलावा एक एएसआइ ही बच गये हैं.
अर्धसैनिक बलों का अहम योगदान जुलाई से पुलिस के एस ड्राइव अिभयान के तहत सैकड़ों अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है. कई पर सीसीए लगाकर थाना और जिला बदर किया जा चुका है. इन सफलताओं में पुलिस की सतर्कता के अलावा अर्धसैनिक बलों का भी अहम योगदान रहा.
जाम से भी निजात : अगर चुनावी सभाओं और जुलूसों के कारण शहर में लगनेवाले जाम को छोड़ दिया जाये, तो आम दिनों में लगनेवाले जाम से कुछ ही दिनों के लिए सही पर अर्धसैनिक बलों द्वारा ट्रैफिक की जिम्मेवारी संभालते ही निजात मिल गयी.
500 को भेजा गया जेल
पुलिस द्वारा जुलाई से चलाये गये एस ड्राइव के तहत 1400 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 500 को जेल भेजा गया. जेल भेजे जाने वालों में कई कुख्यात अपराधी शामिल हैं. इसी दौरान 42 हथियार और 93 कारतूस पकड़े गये. विभिन्न थाना क्षेत्रों से हजारों लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त किया गया. कुल 85 अपराधियों पर सीसीए लगाया गया.
600 सिपाही गये चुनाव ड्यूटी पर
जिले के विभिन्न थानों से लगभग 500 सिपाहियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. इनके अलावा लगभग 270 पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी चुनाव में लगायी गयी है. हालांकि थानों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement