भागलपुर: राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी अधिकारियों की नियुक्ति के लिए शनिवार को नौ सेंटरों पर ऑनलाइन परीक्षा ली गयी, इसमें कुल 780 परीक्षार्थी (दोनों पाली में) शामिल हुए. समय से परीक्षा शुरू हुई और निर्धारित समय पर संपन्न हुई. ऑन लाइन परीक्षा के लिए शहर में नौ सेंटर बनाया गया था. परीक्षा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ली. इसे ही नोडल बैंक बनाया गया है.
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एके झा ने बताया कि एडिशनल सीट बैंक ऑफिसर (एसीबीओ) के रुप में प्रतिनियुक्त सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, गया के डीआरएम किशोर साह के संचालन में परीक्षा ली गयी. परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सेंट्रल बैंक के
परीक्षा तिथि में परिवर्तन
भागलपुर:पीजी सेमेस्टर वन के परीक्षा कार्यक्रम व पीजी सेमेस्टर थर्ड के फॉर्म भरने की तिथि में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने परिवर्तन किया है. सेमेस्टर थर्ड के फॉर्म भरने की तिथि 18, 19, 20, 21 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के और विलंब शुल्क के साथ 22 व 23 नवंबर को निर्धारित किया गया है. सेमेस्टर वन की परीक्षा में बदलाव करते हुए 16 नवंबर को पेपर फस्र्ट, 21 नवंबर को पेपर सेकेंड, 26 नवंबर को पेपर थर्ड, 30 नवंबर को पेपर फोर्थ की परीक्षा होगी. यह परीक्षा 11 से दो बजे तक होगी.
विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि सेमेस्टर वन के फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी, होम साइंस, ज्योग्रफी, साइकोलॉजी, संगीत, इतिहास, मानवशास्त्र, अर्थशास्त्र, संस्कृत, अंगरेजी, बांग्ला, फिलॉसफी, वाणिज्य, बॉटनी, गणित, स्टेटिस्टिक्स, एआइएच, राजनीति विज्ञान, हिंदी, ग्रामीण अर्थशास्त्र, सोशलॉजी, आइआरपीएम, आंबेडकर विचार, गांधी विचार, अंगिका, मैथिली, उर्दू, पर्शियन विषयों की परीक्षा होगी. छात्र नेता रोशन सिंह ने बताया कि उनके साथ-साथ आनंद यादव, रंजन आर्य, रूपक कुमार, ललन कुमार ने मिल कर छात्रों का हस्ताक्षरित आवेदन देकर कुलपति से परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करने का अनुरोध किया गया था. बाढ़ के कारण छात्रों की तैयारी पूरी नहीं हो पायी थी. उन्होंने कुलपति के प्रति आभार जताया.