भागलपुर: सिविल कोर्ट, किशोर न्याय बोर्ड (जुबनाइल जस्टिस बोर्ड) के प्रधान दंडाधिकारी (प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट) राजीव कुमार को उनके ही इजलास में जान मारने की धमकी दी गयी है.
धमकी देने वाला आरोपित शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के जुबनाइल वार्ड में पहले से बंद है. वह ट्रेन डकैती, आर्म्स एक्ट समेत पांच संगीन कांडों का आरोपित है. 30 सितंबर को कोर्ट की कार्यवाही के दौरान ही आरोपित ने मजिस्ट्रेट को धमकी दी. मामले में प्रधान दंडाधिकारी ने आदमपुर थाने में उक्त जुबनाइल बंदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है तथा एसआइ मारकस आइन्द को केस का आइओ बनाया गया है. उक्त आरोपित मुंगेर जिले के बरियारपुर का रहने वाला है.