18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का उड़नखटोला रहा आकर्षण का केंद्र

भागलपुर: शुरुआत में जितनी भीड़ मंच के चारों ओर मौजूद थी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के उड़नखटोला को देखने के लिए करीब उतनी ही भीड़ हैलीपैड स्थल के चारों ओर मौजूद रही. इनमें महिलाओं, बच्चों व युवाओं की संख्या ज्यादा रही. नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के बहवलपुर मैदान में बने राजद सुप्रीमो लालू […]

भागलपुर: शुरुआत में जितनी भीड़ मंच के चारों ओर मौजूद थी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के उड़नखटोला को देखने के लिए करीब उतनी ही भीड़ हैलीपैड स्थल के चारों ओर मौजूद रही. इनमें महिलाओं, बच्चों व युवाओं की संख्या ज्यादा रही. नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के बहवलपुर मैदान में बने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चुनावी मंच के बाएं ओर हेलीकाप्टर की लैंडिंग के लिए हैलीपैड बनाया गया था.

राजद सुप्रीमो श्री यादव का हेलीकाप्टर तो करीब सवा दो बजे लैंड हुआ लेकिन उनके हेलीकाप्टर को नजदीक से देखने के लिए महिलाएं, बच्चे और युवा करीब आधा घंटा पहले से ही डटे हुए थे. यहां तक हैलीपैड स्थल के समीप स्थित एक मकान की छत पर करीब 50 की संख्या में महिलाएं, युवतियां हेलीकाप्टर को देखने के लिए हाथों में मोबाइल लिये खड़ी थी. हेलीकाप्टर की लैंडिंग से लेकर उसके उड़ने तक के पलों को युवक-युवतियां अपने स्मार्टफोन में कैद कर रहे थे.

सुरक्षाकर्मियों की गतिविधियां को नजदीक से देखते रहे लोगबहबलपुर में आयोजित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सभा में तैनात सीआरपीएफ(सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) के जवानों की गतिविधियां भी भीड़ के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. अत्याधुनिक हथियारों से लैस ये जवान जिधर भी जाते सहमे अंदाज में भीड़ उनकी गतिविधियों को नजदीक से देखने के लिए उधर ही जा रही थी.

राजद सुप्रीमो श्री यादव के आने से पहले सीआरपीएफ के दो जवान एसएलआर को लेकर मंच के नजदीक स्थित प्राथमिक विद्यालय बहबलपुर की छत पर चढ़े तो उनकी इस गतिविधियाें को देखने के लिए करीब एक दर्जन लोग विद्यालय के परिसर में भी पहुंच गये. विपिन नागवंशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें