भागलपुर: शहर में बंग भाषियों की ओर से मंदिरों व घरों में शुक्रवार को कोजागरी लक्खी पूजा हुई. यह पूजा मानिक सरकार चौक स्थित रीता घोष व अजीता मैत्र, सतीश सरकार लेन में तंद्र मित्र, गुहाविल्ला में चंदना कर्मकार, खंजरपुर में डॉ एसके भौमिक, रिफ्यूजी कॉलोनी में सरीता दत्ता, चंपानगर में काकुली बनर्जी व अशोक भट्टाचार्य आदि के घरों में हुई. कालीबाड़ी दुर्गा पूजा कमेटी के तरुण घोष ने बताया कि इस पूजा में विशेष रूप से घंटा का प्रयोग नहीं किया जाता है.
यह पूजा कालीबाड़ी, राय बाड़ी, सरकार बाड़ी, मशाकचक दुर्गाबाड़ी, महाशय ड्योढ़ी, मारवाड़ी पाठशाला, नेताजी सुभाष समिति बरारी के मंदिरों में भी हुई. मानिक सरकार स्थित कालीबाड़ी में अन्न का भोग चढ़ाया गया.
पूजा देखने के लिए मंदिरों में पुरुष, महिला व बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. उन्होंने बताया कि पूजा में नारियल से बना लड्डू व लावा-गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाया गया. श्री घोष ने बताया कि कालीबाड़ी में अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा व सचिव विलास बागची की देख में पूजा हुई, इसमें कोषाध्यक्ष रजत मुखर्जी, आदित्य घोष, डॉ हेमशंकर शर्मा, तापस घोष, बाबू मुखर्जी, परितल कांसोबनिक, स्नेहा बागची, रुपक सिन्हा, आदि उपस्थित थे.