21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लड बैंक में रक्त का टोटा

भागलपुर: रक्त अधिकोष में पिछले तीन दिनों से एबी पॉजिटिव व एक माह से एबी निगेटिव ग्रुप का रक्त मरीजों को नहीं मिल रहा हैं. अधिकोष में इस ग्रुप का रक्त खत्म हो जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परिजनों ने बताया कि मरीज को रक्त नहीं मिला, तो उसकी […]

भागलपुर: रक्त अधिकोष में पिछले तीन दिनों से एबी पॉजिटिव व एक माह से एबी निगेटिव ग्रुप का रक्त मरीजों को नहीं मिल रहा हैं. अधिकोष में इस ग्रुप का रक्त खत्म हो जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परिजनों ने बताया कि मरीज को रक्त नहीं मिला, तो उसकी जान भी जा सकती है. रिश्तेदारों व शुभचिंतकों से भी रक्त के ग्रुप की जांच कराये हैं, लेकिन इस ग्रुप का रक्त नहीं मिल रहा है.

केस स्टडी एक
मुंगेर जिला के तारापुर कॉलेज में बीए पार्ट वन की छात्र प्रीति कुमारी को उसके परिजनों ने बुखार व जोड़ों में दर्द होने पर चार दिन पूर्व जेएलएनएमसीएच में भरती कराया था. चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि मरीज के शरीर में रक्त बहुत ही कम है. उसे रक्त चढ़ाना पड़ेगा. परिजनों ने रिश्तेदारों को बुला कर ग्रुप जांच कराया,लेकिन एबी पॉजिटिव ग्रुप का एक भी डोनर नहीं मिला. शुक्रवार को मरीज के शरीर में मात्र चार ग्राम रक्त बचा हुआ था. इससे परिजन और परेशान हो गये. अब वे चाह रहे हैं कि कोई डोनर आकर उनके मरीज की जान बचा ले.

रक्त की तलाश
ब्लड बैंक में इस ग्रुप के रक्त की मांग व किल्लत हमेशा रहती है. बैंक को इस ग्रुप के रक्त की जरूरत है और वहां के कर्मचारी चाहते हैं कि इस ग्रुप का अगर कोई डोनर है, तो वह जेएलएनएमसीएच में आ कर डोनेट करें, ताकि जरूरत मंद मरीजों की जान बचायी जा सके. ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने अपने स्तर से कई स्वयं सेवी संगठनों व डोनरों से भी संपर्क किया. कोई डोनर उपलब्ध नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें