बाजार से गायब होने लगी अरहर की दाल-एक सप्ताह में दलहन, तेलहन व चीनी के भाव में उछालसंवाददाता,भागलपुरपहले से महंगाई का दंश झेल रहे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. दाल के भाव में एक बार फिर उछाल आ गया है. एक सप्ताह में अरहर दाल 135 से 150-160 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. अन्य सभी दलहन, तेलहन व चीनी के भाव में भी उछाल आ गया है. बाजार से अरहर की दाल गायब होने लगी है. ऐसे में अब लोगों के थाली से अरहर दाल के साथ-साथ अन्य दाल भी गायब हो जायेगी और लोगों को पौष्टिक भोजन की बात दूर की बात हो जायेगी.पहले असमय बारिश और अब रुपया कमजोर होने से बढ़ा भावदाल के थोक कारोबारी अभिषेक जैन बताते हैं कि पहले असमय बारिश से दलहन उत्पादक क्षेत्र मध्य प्रदेश, बिहार आदि में फसल को काफी क्षति पहुंची थी. अब जब विदेशों से दाल का आयात किया जा रहा है, तब डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से दाम के साथ-साथ आयात शुल्क भी बढ़ने लगने लगा है. उन्होंने बताया कि अरहर दाल की बिक्री अचानक घटने से उसे रखना ही छोड़ रहे हैं. दूसरे कारोबारी रोहित बताते हैं कि पहले एक दिन में 10 पैकेट दाल की बिक्री हो जाती थी, अभी चार दिन में 50 किलोग्राम का एक पॉकेट ही बेच पा रहे हैं. थोक में यह स्थिति है, तो खुदरा की स्थिति क्या होगी,कल्पना की जा सकती है. दाल के लिए भारत विदेशों पर निर्भर उन्होंने बताया कि चना दाल छोड़ कर हर वर्ष अरहर व मसूर विदेश ही मंगाना पड़ता है. इस बार चना, अरहर व मसूर तीनों की फसल बरबाद हो गयी है. चना अस्ट्रेलिया से, अरहर वर्मा से तो मसूर कनाडा से आयात किया जा रहा है. केंद्र सरकार दाल समेत खाद्यान्न पर सब्सिडी दे तो भाव घट सकते हैं. खाद्यान्न एक सप्ताह पहले के भाव वर्तमान भावचना 52 रुपये किलो 58चना दाल 58 रुपये किलो 65मूंग दाल 85 रुपये किलो 93अरहर दाल 130-135 रुपये किलो 150कलाई दाल 120 रुपये किलो 150-160मसूर दाल 72 रुपये किलो 78 रुपये किलोसरसो तेल 100 110चीनी 2800 3000नोट : सभी चीजों के भाव थोक में
BREAKING NEWS
बाजार से गायब होने लगी अरहर की दाल
बाजार से गायब होने लगी अरहर की दाल-एक सप्ताह में दलहन, तेलहन व चीनी के भाव में उछालसंवाददाता,भागलपुरपहले से महंगाई का दंश झेल रहे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. दाल के भाव में एक बार फिर उछाल आ गया है. एक सप्ताह में अरहर दाल 135 से 150-160 रुपये प्रति किलो पर पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement