Advertisement
कलयुगी बेटे की दहशत में मां ने मंदिर में बितायी रात
पूर्णिया/भागलपुर. सोमवार की शाम जब हर मां अपने बेटे की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास पर थीं, तो एक ऐसा भी कलियुगी बेटा था, जो पुलिस लाइन के पास अपनी मां की पिटाई कर रहा था. मां धर्मसंकट में थी, इसलिए पिटाई के एवज में बद्दुआ भी नहीं दे सकी और चुपचाप […]
पूर्णिया/भागलपुर. सोमवार की शाम जब हर मां अपने बेटे की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास पर थीं, तो एक ऐसा भी कलियुगी बेटा था, जो पुलिस लाइन के पास अपनी मां की पिटाई कर रहा था. मां धर्मसंकट में थी, इसलिए पिटाई के एवज में बद्दुआ भी नहीं दे सकी और चुपचाप अपने बेटे के सितम को सहती रही.
पिटाई के बाद मां कुछ इस तरह दहशत में थी कि पूरी रात अपना घर छोड़ कर जेल चौक स्थित आस्था मंदिर में बितायी. मंगलवार की सुबह पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के हस्तक्षेप के बाद पीडि़त मां के आवेदन पर खजांची हाट थाना में एफआइआर दर्ज हो सका. एफआइआर दर्ज कराने के लिए एक मां को इसलिए जद्दोजेहद करनी पड़ी कि बेटा स्थानीय पुलिस लाइन में कार्यरत है. जाहिर है पुलिस के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज कराना मुश्किल नहीं तो आसान भी नहीं था.
मां तीन बार भेजी जा चुकी है जेल : पुलिस बेटा अपनी ही मां को संपत्ति के लोभ में मुकदमा कर तीन बार जेल भेज चुका है. भागलपुर के नया बाजार की रंभा देवी ने अपने बेटे पूर्णिया पुलिस लाइन में कार्यरत खगेश झा पर लगातार प्रताड़ित कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में रंभा देवी ने बताया कि उनके पति शंभु नाथ झा पुलिस में एसआइ थे. उनकी मृत्यु के उपरांत अनुकंपा के आधार पर उसके बड़े पुत्र खगेश झा को वर्ष 1995 में नौकरी मिली. खगेश के अलावा उसे एक लड़का गौतम झा एवं एक लड़की प्रीति है. सभी की शादी हो चुकी है. अपनी संपत्ति में सभी को बराबर हिस्सा देकर पंचनामा भी बनवा दिया. परंतु खगेश को यह नागवार गुजरा कि बहन को भी संपत्ति का हिस्सेदार बना दिया गया. संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ता गया.
इतना ही नहीं बेटे ने उस पर लगातार 06 मुकदमे कर तीन बार जेल भी भेज चुका है. पुलिस बेटा कहता है ‘ हम ही कोर्ट है और हम ही पुलिस हैं, कहां जाओगी ‘. मां ने बताया कि बेटे ने उसका बैंक खाता भी फ्रीज करवा रखा है. इस वजह से वो दाने-दाने को मोहताज हैं.
एसपी के निर्देश पर हुई प्राथमिकी
पीड़िता के अनुसार सोमवार की शाम पिटाई के समय खगेश ने उसे धमकाया भी. धमकाने का खौफ ऐसा समाया कि रंभा देवी अपनी बेटी प्रीति और नाती के साथ सोमवार की रात आस्था मंदिर के बरामदे पर गुजारी. पूरी रात खौफ और दहशत के बीच बीता. मंगलवार को रंभा देवी ने पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी से मिल कर पूरे घटनाक्रम को बताया और बेटे के विरुद्ध आवेदन देकर जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी. तत्काल एसपी श्री तिवारी ने हस्तक्षेप करते हुए केहाट थाना को एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया. रंभा देवी के आवेदन के आधार पर खगेश झा के खिलाफ थाना कांड संख्या 635/15 दर्ज कराया गया है. अब देखना यह होगा कि रंभा देवी को कब तक न्याय मिल पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement