21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर में सटा एचटी तार, आपूर्ति ठप, हंगामा

भागलपुर : बाल्टी कारखाना चौक पेट्रोल पंप के पास बजरंग बली मंदिर के गुंबद से शनिवार को हाइवोल्टेज तार सट गया, जिससे तेज आवाज के साथ चिंगारी उठने लगी. यह देख लोगों में अफरातफरी मच गयी. नाराज लोगों ने फ्रेंचाइजी कंपनी के विरुद्ध हंगामा किया. मंदिर के गुंबद में तार सटने से मिरजानहाट फीडर ब्रेक […]

भागलपुर : बाल्टी कारखाना चौक पेट्रोल पंप के पास बजरंग बली मंदिर के गुंबद से शनिवार को हाइवोल्टेज तार सट गया, जिससे तेज आवाज के साथ चिंगारी उठने लगी. यह देख लोगों में अफरातफरी मच गयी. नाराज लोगों ने फ्रेंचाइजी कंपनी के विरुद्ध हंगामा किया. मंदिर के गुंबद में तार सटने से मिरजानहाट फीडर ब्रेक डाउन हो गया. सूचना के घंटों बाद फ्रेंचाइजी कंपनी ने लाइन मैन को भेजा. लाइन मैन ने टूटे तार को दुरुस्त किया, तो शाम 6.45 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. लोगों को बिना बिजली के परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहीं अजंता टॉकीज के पास शनिवार की रात 10 बजे सड़क किनारे तार टूट कर गिर पड़ा, इससे घंटाघर फीडर से जुड़े इलाके की बिजली गुल हो गयी. सूचना के पास फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मी तार मरम्मत में जुट गये. करीब दो घंटे के बाद रात 12 बजे बिजली दोबारा बहाल की जा सकी.
घंटाघर सहित आसपास इलाके में नौ घंटे ठप रही बिजली
ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर घंटाघर सहित आसपास इलाके में नौ घंटे बिजली ठप रही. इस दौरान घंटाघर फीडर को चालू रखा गया था,लेकिन फ्रेंचाइजी कंपनी ने आधा से अधिक इलाके की बिजली काट दी थी. शाम चार बजे तक ट्रांसफॉर्मर बदल दिया गया था, लेकिन इसके चार्ज में रहने से रात नौ बजे के बाद ही बिजली चालू हो सकी है.
रात नौ बजे गड़बड़ाया पटल बाबू फीडर
शनिवार रात नौ बजे अचानक पटल बाबू फीडर गड़बड़ाया गया. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र से लगातार कोशिश के बाद भी फीडर की बिजली चालू नहीं हो सकी. स्विच देने के बाद भी फीडर होल्ड नहीं कर रहा था.
पटल बाबू फीडर मिरजानहाट फीडर के कारण लोड शेडिंग पर था. लोड घटने के बाद रात नौबजे जब पटल बाबू फीडर की बिजली सप्लाई करने की कोशिश की गयी, लेकिन बिजली चालू नहीं हो सकी. इसकी सूचना कंपनी के इंजीनियरों को दी गयी, लेकिन रात 10.30 बजे तक पेट्रोलिंग के लिए इंजीनियर और लाइन मैन नहीं पहुंचे थे, जिससे दर्जनों मुहल्ले अंधेरे में डूबे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें