Advertisement
नानी ने डांटा तो नाती ने जान देने की कोशिश की
भागलपुर: मिरजान में अपनी नानी के साथ रहने वाले सौरभ ने नानी की डांट से नाराज होकर जान देने की काेशिश की. उसने नानी के खाने वाले तीन तरह की दवाओं की 12 गोलियां एक साथ खा लिया. उसकी स्थिति बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया. डॉक्टर में उसे खतरे […]
भागलपुर: मिरजान में अपनी नानी के साथ रहने वाले सौरभ ने नानी की डांट से नाराज होकर जान देने की काेशिश की. उसने नानी के खाने वाले तीन तरह की दवाओं की 12 गोलियां एक साथ खा लिया. उसकी स्थिति बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया. डॉक्टर में उसे खतरे से बाहर बताया है.
गलत अादतों का विरोध किया था नानी ने. नानी निर्मला देवी ने बताया कि उसका नाती सौरभ गलत रास्ते पर चलने लगा है. उन्होंने बताया कि किसी लड़की के चक्कर में वह पैसे और समय बरबाद कर रहा है. निर्मला देवी ने बताया कि उनके ऑफिस जाते ही साैरभ अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर घर आ जाता है. इसकी शिकायत मुहल्ले वालों ने कई बार उनसे की. निर्मला देवी ने बताया कि उनके रेंटर से भी सौरभ पैसे ले लिया करता है. गुरुवार की सुबह इसी बात का उन्होंने विरोध किया तो सौरभ ने यह कदम उठा लिया.
मेरी संपत्ति पर नजर है उन सभी की . निर्मला देवी ने बताया कि उनके पति की मौत लगभग 30 साल पहले हो चुकी है. पति की जगह पर उनकी नौकरी बिजली बोर्ड में लगी. उनका कहना है कि लगभग 23 साल पहले उसकी बेटी ने राजकुमार प्रसुन्न से लव मैरेज कर लिया. उर्मिला ने बताया कि बेटी की शादी के बाद से ही उसके दामाद की नजर उसकी संपत्ति पर है. निर्मला ने राजकुमार के माता-पिता पर भी आरोप लगाया कि वे उनकी संपत्ति पर बुरी नजर रखते हैं. निर्मला ने बताया कि दो और नाती हैं पर वे उसके पास नहीं आते. निर्मला देवी ने कहा कि उसका दामाद अक्सर उससे पैसे की मांग करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement