21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइलेज पर भारी पड़ रहे पावरफुल इंजन

भागलपुर: समय के साथ बाइक को लेकर युवाओं का सोच भी बदला है. एक समय था जब युवा अपने बजट के अनुसार अधिक माइलेज देनेवाली बाइकों के दीवाने थे, लेकिन आज की युवा पीढ़ी स्टाइलिश और पावरफुल इंजन वाली बाइक की दीवानी है. माइलेज और कीमत अब उनके लिए कोई खास मायने नहीं रखते. बाइक […]

भागलपुर: समय के साथ बाइक को लेकर युवाओं का सोच भी बदला है. एक समय था जब युवा अपने बजट के अनुसार अधिक माइलेज देनेवाली बाइकों के दीवाने थे, लेकिन आज की युवा पीढ़ी स्टाइलिश और पावरफुल इंजन वाली बाइक की दीवानी है. माइलेज और कीमत अब उनके लिए कोई खास मायने नहीं रखते. बाइक में आकर्षक एवं स्पोर्टी लुक-डिजाइन, बेहतरीन पिकअप व शानदार कंट्रोल(ग्रिप व ब्रेक) चाहिए. उनकी तमन्ना होती है कि जब वे बाइक लेकर सड़क पर निकलें तो भीड़ से कुछ अलग दिखें. युवाओं के इस दीवानगी को भुनाने के लिए बाइक मार्केट भी तैयार है. इन्हीं युवाओं से बात करके जानने का प्रयास किया गया कि इनके सपनों की बाइक में क्या-क्या खूबी होनी चाहिए.
बाजार भी तैयार : हीरो शोरूम श्री ओम मोटर नाथनगर के प्रोपराइटर रमन कुमार बताते हैं कि उनके शोरूम में एेसी कई बाइक है जो युवाओं की उम्मीद पर पूरी तरह से खरा उतरता है. शोरूम में 225 सीसी इंजन की क्षमता वाला करिज्मा जेएमआर है जो 6 सेेकेंड में 70 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है. इसकी टॉप स्पीड 129 किमी प्रति घंटा है. इसका शानदार लुक, बेहतरीन डिजाइनिंग युवा वर्ग को लुभाने के लिए पर्याप्त है.
खरमन चौक स्थित होंडा शोरूम के जीएम के जीएम अमित कुमार बताते हैं कि हाेंडा की यूनिकार्न 160 और सीबीआर 150 युवाओं को लुभाने में कामयाब है. सीबीआर 160 बाइक तो महज 6-7 सेकेंड में ही 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. इसकी बेहतरीन लुक, एयर कूल्ड इंजन, डबल डिस्क ब्रेक, एलइडी हेड लाइट को युवा वर्ग पसंद कर रहा है.
मनाली चौक स्थित यामहा शोरूम के मैनेजर रितेश कुमार के मुताबिक कंपनी ने युवा पसंद को देखते हुए ही एफजेएस व आर-15 व फेजर-एफआइ के लेटेस्ट वर्जन को मार्केट में लांच किया है. एफजेएस वर्जन टू में ब्लू कूल इंजन का इस्तेमाल किया गया है ताकि युवाओं को बेहतरीन परफार्मेंस के साथ-साथ बेहतर माइलेज मिल सके. कार्बोरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्टर का इस्तेमाल हुआ है. आर-15 के वर्जन टू तो 4 सेकेंड में ही 60 की स्पीड पकड़ लेती है.
खलीफाबाग स्थित टीवीएस शोरूम के प्रोपराइटर राजेश सिंह के मुताबिक, कंपनी ने अपाची आरटीआर को युवाओं को ध्यान में ही रखकर ही लांच किया है. यह 160 से लेकर 180 सीसी वाला आरटीआर महज सवा चार सेकेंड में ही 60 की स्पीड तक पहुंच जाता है. आकर्षक लुक, सिंगल एवं डबल डिस्क ब्रेक युवाओं को दिवाना बना रहा है.
शहर के एमजी रोड स्थित बजाज शोरूम के मैनेजर पंकज कुमार सिंह के मुताबिक बजाज ने पल्सर 135, 150, 180, 200 व 220 सीसी को युवा वर्ग को ध्यान में ही रखकर ही उतारा है. 220 सीसी 6 सेकेंड में 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है तो इसका टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटा है. इसमें डबल डिस्क ब्रेक, प्रोजेक्टर लैंप वाला एलइडी हेड लाइट इसको अलग ही लुक देते हैं.
कहते हैं युवा
शहर के किशनपुर निवासी दुर्गा दयाल का कहना है कि उसे तो उसकी ड्रीम बाइक में स्पोर्टी लुक चाहिए. पिकअप तो इतनी हो कि चंद सेंकेड्स में हवा से बात करने लगूं. वहीं शहर के ही आर्यन राज भारती ‘छाेटू’ का कहना है कि उनकी बाइक में इंजन की क्षमता ज्यादा होनी चाहिए, क्याेंकि इंजन की क्षमता यानी सीसी ज्यादा होगी तो स्पीड ज्यादा होगी. साथ ही स्पीड की कंट्रोलिंग के लिए शानदार ब्रेक होनी चाहिए ताकि 70 की स्पीड में भी ब्रेक लगे, तो पांच मीटर के अंदर ही बाइक रुक जाये. बाइक के शौकीन अमित राना को बाइक मेंं पिकअप के साथ-साथ स्पोर्ट्स एवं बेहतरीन लुक चाहिए. टीएनबी कॉलेज के स्नातक साइंस के फर्स्ट इयर के छात्र कौशल चौधरी का कहना है कि उनकी बाइक आकर्षक लुक वाली होनी चाहिए. साथ ही स्पीड इतनी कि कोई भी आगे न निकल पाये. बाइक जब स्पीड में हो तो भी सड़क नहीं छोड़नी चाहिए. माइलेज की कोई चिंता नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें