Advertisement
त्याग परोपकार को देता है बढ़ावा : शास्त्री
भागलपुर: कबीरपुर स्थित श्री चम्पापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में दशलक्षण महापर्व के आठवें दिन शुक्रवार को उत्तम त्याग धर्म के अवसर पर मैना सुंदरी उद्यान में कैलाश पर्वत की रचना पर बने भगवान आदिनाथ जिनालय में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. शांतिधारा दिपेश साह, बांसबाड़ा ने जबकि प्रथम कलश अभिषेक तेजपाल गांधी ने किया. मंगल आरती […]
भागलपुर: कबीरपुर स्थित श्री चम्पापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में दशलक्षण महापर्व के आठवें दिन शुक्रवार को उत्तम त्याग धर्म के अवसर पर मैना सुंदरी उद्यान में कैलाश पर्वत की रचना पर बने भगवान आदिनाथ जिनालय में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. शांतिधारा दिपेश साह, बांसबाड़ा ने जबकि प्रथम कलश अभिषेक तेजपाल गांधी ने किया.
मंगल आरती चंद्र कुमार जैन ने की. श्रद्धालुओं के मंगल पाठ से सिद्धक्षेत्र भक्तिमय हो गया था. कोतवाली चौक स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में प्रवचन करते हुए पंडित आनंद शास्त्री ने कहा कि जिन-जिन कारणों से मनुष्य में विकार उत्पन्न हो रहा है, उन सभी कारणों को छोड़ना त्याग है. वस्तु को छोड़ने के साथ उसके प्रति मोह भाव छोड़ना आवश्यक है. धर्म की इमारत त्याग की नींव पर खड़ी होती है. संसार में जितना बांट दिया जाता है, उतना अपना हो जाता है. जितना बटोर लिया जाता है, उतना पराया हो जाता है.जगत से मुड़ जाना व स्वयं के प्रति जग जाना त्याग है. त्याग परोपकार को बढ़ावा देता है. हजार काम छोड़ कर त्याग को अपनाना चाहिए.
उत्तम आकिंचण्य धर्म आज: सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नौवें दिन शनिवार को उत्तम आकिंचण्य धर्म मनाया जायेगा. मौके पर गंभीरमल बड़जात्या, धर्मचंद गंगवाल, जयकुमार काला, अजीत कुरमावाला, मनोज पाटनी, राजीव पाटनी, आलोक बड़जात्या, विनोद विनायका आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement