18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोधी खेमा तल्ख डैमेज कंट्रोल में जुटा शीर्ष नेतृत्व

भागलपुर : भागलपुर सीट से भाजपा से अर्जित को टिकट मिलने से नाराज विरोधी खेमा की तल्खी बढ़ गयी है. यहां से विरोधी खेमा ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने तक का निर्णय ले लिया है. दूसरी तरफ नवगछिया भाजपा में भी बगावत शुरू हो गयी है. यहां गोपालपुर सीट से अनिल यादव को टिकट मिलने […]

भागलपुर : भागलपुर सीट से भाजपा से अर्जित को टिकट मिलने से नाराज विरोधी खेमा की तल्खी बढ़ गयी है. यहां से विरोधी खेमा ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने तक का निर्णय ले लिया है.
दूसरी तरफ नवगछिया भाजपा में भी बगावत शुरू हो गयी है. यहां गोपालपुर सीट से अनिल यादव को टिकट मिलने के बाद डॉ आरके राणा के पुत्र अमित राणा ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. पार्टी में इन सारे अंतर्विरोध के बीच भाजपा शीर्ष नेतृत्व डैमेज कंट्रोल में जुट गया है.
प्रत्याशी बदले तभी कम होगी नाराजगी : नाराज भाजपा खेमा और कोर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी ने कहा है कि पार्टी नेतृत्व भागलपुर से प्रत्याशी बदले तभी सभी कार्यकताओं की नाराजगी कम होगी.
टिकट नहीं मिलने से नाराज श्री चौधरी ने तो यहां तक कहा कि अगर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दवाब बनाया तो दो सौ कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. सोमवार को शाश्वत की उम्मीदवारी का विरोध करनेवाले खेमे ने भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ कोर कमेटी में चार नाम तय कर दिये.
पूर्व जिला अध्यक्ष नभय कुमार चौधरी के आवास पर कोर कमेटी की बैठक में अध्यक्ष नभय कुमार चौधरी ने निरंजन साह, पवन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष विजय साह और पार्षद संतोष कुमार के नाम तय किये.अर्जित के नामांकन में जुटेंगे वरिष्ठ नेता, विक्षुब्धों को मनाने का होगा प्रयास
सूत्रों की माने तो विरोध कर रहे भाजपा नेता को मनाने की हरसंभव कोशिश प्रदेश नेतृत्व करेगा. 23 सितंबर को भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत के नामांकन में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, वरीय नेता सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव, सीपी ठाकुर, बक्सर सांसद अश्विनी चौबे, जिलाध्यक्ष अभय वर्मन सहित कई वरीय नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
भाजपा के वरीय नेता विक्षुब्धों को मनाने का प्रयास करेंगे. पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि संसदीय दल के निर्णय को पार्टी के हर कार्यकर्ता मानेंगे. वहीं बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि भाजपा एक परिवार की तरह है. इसमें थोड़ी बहुत नाराजगी है. इसे दूर कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें