21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब जब्ती के विरोध में बंद रखीं दुकानें

भागलपुर: कचहरी चौक स्थित एक चश्मा दुकान से सोमवार की रात शराब जब्त किये जाने के विरोध में मंगलवार को शहर के शराब व्यवसायियों ने अपनी दुकानें दिन भर बंद रखीं. मामले को लेकर व्यवसायी उत्पाद अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय भी गये लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पायी. विरोध करने वालों में नगर निगम […]

भागलपुर: कचहरी चौक स्थित एक चश्मा दुकान से सोमवार की रात शराब जब्त किये जाने के विरोध में मंगलवार को शहर के शराब व्यवसायियों ने अपनी दुकानें दिन भर बंद रखीं. मामले को लेकर व्यवसायी उत्पाद अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय भी गये लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पायी. विरोध करने वालों में नगर निगम के तहत आने वाले सभी 24 (12 देशी और 12 विदेशी) शराब के दुकानों के मालिक शामिल थे.
कोटे की शराब एक दिन में नहीं बिकती तो कहां रखेंगे: शराब व्यवसायियों का कहना है कि उन्हें रोज अपने कोटे की शराब लानी पड़ती है. रोज कोटे की शराब जितनी वे लाते हैं उतनी बिकती नहीं है. ऐसे में उनके लिए शराब को दुकान में रख पाना मुश्किल होता है. यही वजह है कि वे शराब इधर-उधर रखते हैं. व्यवसायियों ने कहा कि सोमवार को जब्त की गयी शराब अवैध नहीं थी. उसका बिल भी है.
जबरदस्ती पीने लगते हैं तो क्या उनसे लड़े हम : शराब दुकानदारों का कहना है कि दुकान के सामने शराब पीने वालों को वे मना करते हैं, पर वे नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि कस्टमर वहीं पर खड़ा होकर पीने लगता है. कई बार वहां शराब पीने से मना किया गया, पर ऐसा करने पर वे मारपीट करने लगते हैं. दुकानदारों का कहना है कि उन्हें रोकने के लिए दुकानों के पास पुलिस की व्यवस्था करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें