21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार डिजिटल स्टेट व भागलपुर बने डिजिटल शहर

– 2018 तक 500 से अधिक वेबसाइट लाइव करने का लक्ष्य भागलपुर. अब भागलपुर की पहचान सिल्क सिटी के साथ डिजिटल सिटी के रूप में बने, इस विषय पर तुलसी नगर, तिलका मांझी स्थित साइबर फोर्ट टेक्नोलॉजी की ओर से डिजिटल बिहार पर एक कार्यशाला आयाजित की गयी. ऑनलाइन उद्योग विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित […]

– 2018 तक 500 से अधिक वेबसाइट लाइव करने का लक्ष्य
भागलपुर. अब भागलपुर की पहचान सिल्क सिटी के साथ डिजिटल सिटी के रूप में बने, इस विषय पर तुलसी नगर, तिलका मांझी स्थित साइबर फोर्ट टेक्नोलॉजी की ओर से डिजिटल बिहार पर एक कार्यशाला आयाजित की गयी. ऑनलाइन उद्योग विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ ने कहा कि इ-कॉमर्स समय की मांग है. एक छोटा व्यवसाय भी शुरू करने के लिए हमें 25 से 50 लाख रुपये तक की पूंजी की जरूरत पड़ती है.
इसमें हमें मुख्य बाजार के पास जगह, स्टॉक रखने के लिए उत्पाद, कर्मचारी का ध्यान रखना होता है. पर, हम जब इ कॉमर्स की बात करते हैं, तो हम अपने घर बैठे मुख्य बाजार से इतर सिर्फ एक टेबुल, कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्श्न के माध्यम से व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. कार्यशाला में अतिथियों को मंजूषा पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया. इसका संचालन विकास चंद्र मिश्र ने किया.
वहीं, साइबर फोर्ट के निदेशक अमित कुमार ने कहा कि वर्ष 2014 के मार्च में हमलोगों ने डिजिटल बिहार कार्यक्रम की शुरुआत की थी. 17 माह बाद हमलोगों ने 171 वेबसाइटों को लाइव किया है. वर्ष 2018 तक हम अपनी टीम व सहयागियों की मदद से 500 से अधिक वेबसाइट लाइव करना चाहते हैं, जिससे प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में बिहार की भूमिका अग्रणी हो.
वहीं, मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि साइबर फोर्ट टेक्नोलॉजी द्वारा 17 माह पूर्व शुरू किया गया़ यह प्रयास काफी प्रशंसनीय है. शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा ने ऑनलाइन एजुकेशन की जरूरत और महत्ता विषय पर कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा को समझना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें