21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली का साइड इफेक्ट: ट्रेन के सह चालक का सिर फूटा, दर्जनों यात्रियों को चोट

भागलपुर: प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली समाप्त होने के बाद हवाई अड्डा के नजदीक से गुजर रही डाउन में 53,408 गया-रामपुरहाट पर लोगों ने जम कर पथराव किया गया. घटना में जमालपुर के ट्रेन के सह चालक का सिर फूट गया. गार्ड भी जख्मी हुआ. यात्रियों को भी चोटें आयी है. पथराव के बावजूद जख्मी हालत […]

भागलपुर: प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली समाप्त होने के बाद हवाई अड्डा के नजदीक से गुजर रही डाउन में 53,408 गया-रामपुरहाट पर लोगों ने जम कर पथराव किया गया. घटना में जमालपुर के ट्रेन के सह चालक का सिर फूट गया. गार्ड भी जख्मी हुआ. यात्रियों को भी चोटें आयी है.

पथराव के बावजूद जख्मी हालत में चालक ट्रेन लेकर सबौर चला गया. घटना को अंजाम प्रधानमंत्री के संबोधन को सुन लौटने वाली भीड़ ने दी. लोगों को घर लौटने की जल्दबाजी थी और ट्रेन आती देख भीड़ रेलवे ट्रैक पर पहुंच गयी और ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने ट्रेन नहीं रोकी.

आक्रोशित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया.सूचना मिलने पर एसएस ओंकार प्रसाद तुरंत घटना को संज्ञान में लिया और खुलने को तैयार वनांचल एक्सप्रेस के ड्राइवर से संपर्क कर ट्रेन को स्टेशन पर ही रोक इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. घटना स्थल की खबर लेने के बाद वनांचल को रवाना किया गया, मगर यह ट्रेन भी हवाई अड्डा के नजदीक फंस गयी. हवाई अड्डा की भीड़ रेलवे ट्रैक पर जमा हो गयी थी, जिससे चालक को मजबूरन एसएस श्री प्रसाद से संपर्क करना पड़ा और एसएस ने ट्रेन रोकने कहा, ताकि गया-रामपुर हाट पैसेंजर तरह पथराव नहीं हो सके. हवाई अड्डा के नजदीक किमी संख्या 301/3 पर करीब सात मिनट तक वनांचल ट्रेन रुकी रही. भीड़ ट्रेन में सवार हुई, तो ट्रेन रवाना हुई.

हवाई अड्डा के पास बना अघोषित स्टेशन: सभा स्थल से स्टेशन दूर रहने से भीड़ हवाई अड्डा के नजदीक रेलवे लाइन पर पहुंच गयी. ट्रेन नहीं रोके जाने से ही भीड़ उग्र हो गयी और पथराव की घटना को अंजाम दिया. अगर ट्रेन रुक जाती, तो पथराव की स्थिति नहीं बनती. पथराव के बाद अप और डाउन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें रुकी, जिससे हवाई अड्डा के नजदीक रेलवे ट्रैक अघोषित स्टेशन बना रहा.
सटीक निर्णय लेने में हुई परेशानी : पथराव की सूचना मिलने के बाद स्थानीय रेल अधिकारियों ने अविलंब इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलने पर भी कंट्रोल रूम से समय पर किसी तरह की कोई सूचना नहीं मिली, जिससे स्थानीय रेल अधिकारियों को निर्णय लेने में परेशानी हुई. कंट्रोल रूम के कारण रेल अधिकारी यह निर्णय नहीं ले पा रहे थे कि पहले अप साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी को हवाई अड्डा के नजदीक से पास कराया जाये या फिर डाउन में रेल स्पेशल को. इसी उधेड़बुन में दोनों ट्रेनों को विलंब हुई.
सबौर स्टेशन पर रोक दिया साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी
गया-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन में पथराव की घटना को लेकर अप में आ रही 13235 साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को एहतियात के तौर पर सबौर स्टेशन में रोक दिया गया. शीला भवन के मालिक निरंजन पोद्दार की ओर से कागजी कार्रवाई पूरी नहीं करने की स्थिति में रैली स्पेशल ट्रेन भी भागलपुर में रुकी रही. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद करीब 4.30 बजे रैली स्पेशल ट्रेन भागलपुर से खुली और हवाई अड्डा के नजदीक रुकी, तो इसमें भीड़ सवार हुई और रेल परिचालन सुचारु हो सका है. इससे पहले रेल स्पेशल ट्रेन से रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मुआयना कर साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी से वापस हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें