21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: कामिल ने कहा, उसे बंगाल लेकर गये थे, 12 लोग लापता मो कामिल घर लौटा

भागलपुर: 27 अगस्त को हबीबपुर से गायब हुआ मो कामिल मंगलवार को वापस लौट आया. मो कामिल ने बताया कि 27 अगस्त को वह ऑटो से जा रहा था, तभी जीरोमाइल थाना से पहले सूमो में सवार 12 लोगों ने उसे जबरदस्ती उठा लिया. मो कामिल ने बताया कि उसे रास्ते में ही बेहोश कर […]

भागलपुर: 27 अगस्त को हबीबपुर से गायब हुआ मो कामिल मंगलवार को वापस लौट आया. मो कामिल ने बताया कि 27 अगस्त को वह ऑटो से जा रहा था, तभी जीरोमाइल थाना से पहले सूमो में सवार 12 लोगों ने उसे जबरदस्ती उठा लिया. मो कामिल ने बताया कि उसे रास्ते में ही बेहोश कर दिया गया था.

उसने बताया कि उसे किसी जंगल में रखा गया था, जहां से रविवार की रात वह किसी तरह भाग निकला. कामिल की बरामदगी के लिए रविवार को उसके घर वालों और ग्रामीणों ने हबीबपुर में लगभग चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया था.

क्यों उठा ले गये थे वे लोग, यह कामिल को पता नहीं. कामिल को आखिर क्यों उठा ले गये थे वे लोग. इस बात का कामिल को पता नहीं. उसने बताया कि उसे जबरन उठा कर ले जाने वाले लोग किसी तरह की डिमांड नहीं कर रहे थे. ऐसे में एक सवाल उठता है कि आखिर कामिल को ले जाने का क्या मकसद हो सकता है.
पूर्णिया में किसी से किराया मांगा तब आया. कामिल ने बताया कि ट्रक से पूर्णिया पहुंचने के बाद उसने किसी व्यक्ति से पैसे उधार लिये, तब वह भागलपुर आ सका. उसने बताया कि पूर्णिया पहुंचने के बाद उसने अपना मोबाइल चार्ज किया और घर पर अपने बारे में बताया. कामिल दोपहर लगभग दो बजे शहर पहुंचा. वह थाना भी गया जहां से घर भेज दिया गया और कहा गया कि बाद में उसे थाना बुलाया जायेगा.
बंगाल में था तो मोबाइल लोकेशन हरियाणा का कैसे
मो कामिल ने बताया कि बदमाशों के चंगुल से भागने के बाद वह एनएच पर पहुंचा और एक ट्रक में बैठ गया. ट्रक वाले ने उसे पूर्णिया पहुंचा दिया. कामिल ने बताया कि वह ट्रक पर जहां बैठा था वह बंगाल का एरिया था. उधर पुलिस ने जब कामिल के मोबाइल का टावर लोकेशन निकाला था वह अंतिम बार हरियाणा का बता रहा था जहां वह लखीसराय, मुंगेर, पटना, यूपी होते हुए पहुंचा था. सवाल यह है कि कामिल अगर बंगाल में था तो मोबाइल लोकेशन हरियाणा का कैसे बताया. दूसरी ओर पेशे से ड्राइवर कामिल ने घर पर बताया था कि वह एक गाड़ी महेशखूंट जा रहा है. जबकि लौटने के बाद मंगलवार को उसने बताया कि वह पूर्णिया जा रहा था. कामिल ने अपने घर वालों से झूठ क्यों बोला उसपर एक सवाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें