Advertisement
कल से बिना पास के जेएलएनएमसीएच में प्रवेश बंद
भागलपुर : प्रधानमंत्री की मंगलवार को होने वाली परिवर्तन रैली को लेकर एसपीजी और प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम शनिवार को पूरी तरह सक्रिय हो गयी. परिवर्तन रैली सभा स्थल के अलावा सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात व स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. एसपीजी की टीम ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल […]
भागलपुर : प्रधानमंत्री की मंगलवार को होने वाली परिवर्तन रैली को लेकर एसपीजी और प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम शनिवार को पूरी तरह सक्रिय हो गयी. परिवर्तन रैली सभा स्थल के अलावा सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात व स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. एसपीजी की टीम ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल और सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार को मेडिकल अस्पताल व सदर अस्पताल में की गयी व्यवस्था की जानकारी ली.
बाद में प्रधानमंत्री के दौरे में किस प्रकार स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी की जाती है, उसकी एक गाइड लाइन अधीक्षक व सीएस दोनों को दी. इसके अलावा प्रधानमंत्री की सभा स्थल के लिए लगायी गयी मेडिकल टीम की सूची, एंबुलेंस की संख्या व तैनाती स्थल और अन्य स्वास्थ्य व्यवस्था की पूरी सूची मांगी. अधीक्षक व सिविल सजर्न के कहा कि एसपीजी टीम ने स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी जितने प्रकार की व्यवस्था की बात की, करीब-करीब सभी प्रकार की तैयारी पहले से ही कर ली गयी है.
डॉक्टरों के नाम, पता व फोन नंबर की मांगी सूची : मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि दो प्रकार की मेडिकल की टीम बनायी गयी है. एक मेडिकल टीम मोबाइल होगी, जो सभा स्थल पर तैनात रहेगी, वहीं दूसरी मेडिकल टीम मेडिकल अस्पताल में सुबह 10 बजे से देर शाम तक तैनात रहेगी. उन्होंने बताया कि मोबाइल टीम में डॉ केसी मंडल, विभागाध्यक्ष, मेडिसिन/ डॉ उपेंद्र नाथ, विभागाध्यक्ष, शल्य विभाग/ डॉ एनके वर्मा, विभागाध्यक्ष, निश्चेतना विभाग/ डॉ डीके सिंह, विभागाध्यक्ष, हड्डी विभाग/ डॉ कैलाश चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सहायक के रूप में राजेश कुमार, कुमार गौरव, वेद प्रकाश आदि को रखा गया है. इन सभी लोगों के घर का पता व मोबाइल नंबर सहित सभी प्रकार की जानकारी एसपीजी को देर शाम तक उपलब्ध करा दी है.
मुख्य गेट से गाड़ी की इंट्री बंद, पास दिखाने पर ही प्रवेश : शनिवार से मेडिकल अस्पताल के मुख्य गेट से किसी भी प्रकार की गाड़ी की इंट्री बंद कर दी गयी है. अधीक्षक ने कहा कि रविवार से अस्पताल परिसर में बिना पास के प्रवेश वजिर्त हो जायेगा.
डॉक्टर, नर्स समेत सभी स्टाफ का प्रवेश पास के जरिये ही होगा. अधीक्षक ने कहा कि सभी को पास निर्गत कर दिया गया है. 31 व 1 सितंबर को मरीजों व परिजनों की इंट्री मुख्य गेट से नहीं, बल्कि अधीक्षक कार्यालय के जरिये इन डोर वार्ड में होगी. इसके अलावा सोमवार से इमरजेंसी वार्ड के मेन गेट को भी बंद कर दिया जायेगा.
अस्पताल में नहीं बना नियंत्रण कक्ष
प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली को लेकर जहां जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल व सदर अस्पताल के द्वारा सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है, लेकिन किसी भी प्रकार की आपात व्यवस्था से निबटने के लिए न तो मेडिकल कॉलेज में और न ही सदर अस्पताल में ही नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
बात दें कि मेडिकल कॉलेज में दो पूछताछ केंद्र एक इमरजेंसी वार्ड और दूसरे इन डोर वार्ड में जरूर बनाये गये हैं, लेकिन दोनों पूछताछ केंद्रों पर टेलीफोन की सुविधा नहीं है. इसी प्रकार सदर अस्पताल में भी कोई नियंत्रण कक्ष नहीं बनाया गया है. इस बाबत मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि एसपीजी की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं आया है. कोई निर्देश आने के बाद ही नियंत्रण कक्ष का निर्माण कराना संभव हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement