श्री निषाद ने बताया कि डीएम पहले 31अगस्त की तिथि एवं रैली स्थल निर्धारित करने को लेकर टाल-मटोल करते रहे. जब निर्धारित तिथि पर मुहर लगायी गयी, तब तक इतनी देरी हो गयी कि रैली की तैयारी ठीक से नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि छह सितंबर को सैंडिस कंपाउंड में रैली आयोजित करने के लिए डीएम को आवेदन दे दिया गया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी से भी संघ के स्थानीय पदाधिकारियों ने चर्चा कर तिथि निर्धारित की है. रैली में जिले के विभिन्न क्षेत्रों, बांका, पटना, कटिहार, समस्तीपुर, सहरसा आदि क्षेत्रों के हजारों लोग शामिल होंगे. धरना में कटिहार के मेयर विजय गोढ़ी निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय केवट, प्रदेश महासचिव पप्पू सिंह निषाद, महिला अध्यक्ष रेणु सिंह, गणोश राज, योगमाया मंडल निषाद, अमर कुमार भारती, प्रदीप सिंह निषाद, अखिलेश सिंह, कैलाश सिंह निषाद, डॉ मनोज सहनी, भागीरथ मंडल, महेश निषाद, सुखदेव मंडल, अनिरुद्ध निषाद, अमित सुमन, मुन्ना राही, केदार निषाद आदि शामिल हुए.