भागलपुर/कहलगांव: 18 सितंबर को रसलपुर थाना क्षेत्र के जोगी इलाके में संजय मंडल के साथ हुई लूटपाट की घटना को छह छात्रों ने मिलकर अंजाम दिया था. इस सिलसिले में पुलिस ने कॉलेज व स्कूल के छह छात्रों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से संजय की लूटी हुई बाइक, मोबाइल बरामद हुई है. गिरफ्तार सारे छात्र सबौर, कहलगांव, ताड़र कॉलेज में इंटर व बीए के विद्यार्थी हैं. एक छात्र मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहा है. रसलपुर, सन्हौला व घोंघा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. गिरफ्तार सारे छात्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
क्या था मामला
18 सितंबर को संजय मंडल से उक्त छात्रों ने 2800 रुपये, पैशन प्रो बाइक (बीआर 10 के- 6715) व मोबाइल पिस्तौल का भय दिखा कर लूट लिया था. घटना की प्राथमिकी रसलपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी. मामले में पुलिस ने लूटी मोबाइल के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया. लूटी मोबाइल के सीडीआर से यह पता चल गया कि घटना के बाद मोबाइल का उपयोग कौन कर रहा है.
एक की गिरफ्तारी होने के बाद पूरे मामले का उदभेदन हो गया. अभियान में सन्हौला थानाध्यक्ष महेश कुमार, रसलपुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन व घोंघा थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार ने प्रमुख भूमिका निभायी.
खाने-पीने के लिए की लूट
गिरफ्तार छात्रों ने बताया कि पहली बार लूटपाट की है. दरअसल, त्योहार पर हमलोगों के पास पैसे नहीं थे. इस कारण खाने-पीने पर भी आफत थी. हम सभी दोस्तों ने मिल कर राहगीरों को लूटने की योजना बनायी. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया.