Advertisement
बेटे को अधिकार दिलाने भारती पहुंची श्मशान घाट
भागलपुर : आर्मी के जवान ब्रजेश यादव की दूसरी पत्नी भारती कुमार बेटे तेजस यादव को अधिकार दिलाने के लिए सोमवार को करीब शाम छह बजे श्मशान घाट पहुंची. ब्रजेश के परिवार वालों से बेटा तेजस अधिकार के रूप में मुखागिA देने की मांग की. क्रिया कलाप पूरी होने तक ब्रजेश के घर में ही […]
भागलपुर : आर्मी के जवान ब्रजेश यादव की दूसरी पत्नी भारती कुमार बेटे तेजस यादव को अधिकार दिलाने के लिए सोमवार को करीब शाम छह बजे श्मशान घाट पहुंची. ब्रजेश के परिवार वालों से बेटा तेजस अधिकार के रूप में मुखागिA देने की मांग की.
क्रिया कलाप पूरी होने तक ब्रजेश के घर में ही रहने की मांग कर रही थी. इसे लेकर ब्रजेश के परिवार वालों से भारती की कुछ नोकझोक भी हो गयी. ब्रजेश के बहनोई संजय यादव ने मामला को शांत कराया.
आखिरकार बेटे तेजस ने ही पिता ब्रजेश यादव को मुखागिA दी. भारती कुमारी ने बताया कि प्यार के बाद ब्रजेश यादव के साथ वर्ष 2013 के नवंबर में शादी हुई थी. पिछले चार साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक साल का बेटा तेजस है. ब्रजेश की हत्या एक साजिश के तहत की गयी है. ब्रजेश के परिवार वालों को यह पता था कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग है. लेकिन पैसे के लोभ में परिवार वालों ने दूसरी जगह ब्रजेश की शादी करवा दी. ब्रजेश व पहली पत्नी सोनिका देवी के बीच शादी के बाद से ही नहीं बन रहा था.
घटना के दिन बेटे की पहली सालगिरह थी. ब्रजेश बेटे के सालगिरह में आया था. थोड़ी देर बाद ब्रजेश का भाई राम विलास यादव, पिता उद्देश्वर यादव और पत्नी सोनिका देवी, पिता अमरनाथ यादव, मां निर्मला देवी व उसके दो भाई घर पर अचानक से पहुंचे. ब्रजेश का भाई राम विलास यादव बेटा तेजस का गला दबाने लगा. बीच बचाव करने गये, तो उसके साथ भी मारपीट किया और कपड़ा फाड़ दिया. इस दौरान राम विलास ने पति ब्रजेश को मारते हुए घर से निकाला. फिर सभी लोग मारते हुए उसे सोनिका देवी के घर लेकर चले आये.
सारी घटना ब्रजेश के पिता उद्देश्वर के समक्ष हुआ. लेकिन भाई से लेकर पिता तक ने ब्रजेश को नहीं बचाया. सोनिका के परिवार वाले व ब्रजेश के परिवार की मिलीभगत से पति की हत्या की गयी. पति के हत्या होने के बाद मुंह देखने तक उन्हें नहीं दिया गया.
आखिरकार सोमवार को पति का शव लेने के लिए एसएसपी से मिले तो सबौर थाना भेज दिया. लेकिन थानाध्यक्ष ने कोई मदद नहीं की. पति के हत्यारा को सजा दिलाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे. भारती ने बताया कि सोनिका व ब्रजेश के परिजनों से जान का खतरा है. पुलिस उसे सुरक्षा मुहैया कराये. बेटी की हालत देख भारती की मां उषा देवी बेहोश हो रही थी.
बेटे को मरता देख हो गये बदहवास: ब्रजेश यादव के पिता उद्देश्वर यादव ने बताया कि बेटे को मरता देख बदहवास स्थिति हो गयी थी. बेटे को बचाने के लिए आवाज तक नहीं लगा पा रहा था. ब्रजेश को पत्नी सोनिका देवी से दो वर्ष का बेटा ओम कुमार है. इस बाबत बहू सोनिका, सास, ससुर, साला व अज्ञात दो लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गलती हो गयी दामाद को मार डाला: ब्रजेश यादव के ससुर अमरनाथ यादव ने न्यायिक हिरासत जाने से पूर्व बताया कि दामाद को गलती से मार डाला. इसका अफसोस है. 14 जुलाई को ही दामाद ब्रजेश यादव घर आया था. लेकिन पत्नी व बेटा तक को देखने के लिए ससुराल नहीं आया.
जबकि भारती कुमारी के साथ उसी के मकान में रहा रहा था. ब्रजेश के पिता व भाई से शिकायत करने पर कुछ भी कदम नहीं उठाया जाता था. जबकि जमीन बेच कर शादी में आठ लाख रुपया ब्रजेश के परिवार वालों को दिया था. इधर, सोनिका देवी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो से ब्रजेश का भारती कुमारी से अवैध संबंध था. कई बार इस मामले को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया : सबौर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि ब्रजेश यादव के हत्या के आरोपित ससुर अमरनाथ यादव, सास निर्मला देवी व पत्नी सोनिका देवी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या मामले में आरोपित साला राम विलास यादव व गौरव उर्फ शिवा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
घर शव पहुंचते ही परिजन हुए बदहवास : नवटोलिया चौका गांव में सोमवार की दोपहर आर्मी ब्रजेश यादव का शव घर पहुंचते ही महिलाओं व बच्चों विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया. घर पर शव आने के इंतजार में तीन घंटे से बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. ब्रजेश का शव देख सबकी आंखें नम थीं. बूढ़ी मां लाखो देवी और पिता उदेश्वर मंडल तो मानो होश ही खो बैठे थे. मां बार-बार छोटका बेटा को पहरेदार कह कर बुलाती थीं और बेहोश हो जाती थीं.
गांव की महिलाएं सोनी देवी, नूतन देवी, आंचल देवी आदि रोते हुए बार बार पत्नी सोनिका को और अन्य को बद दुआ दे रही थी. सभी ब्रजेश के हीरो जैसा चाल ढाल व मिलनसार शांत स्वभाव को याद कर रो रहे थे. शाम को ब्रजेश के परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले गये. शव यात्र में बड़ी संख्या में सगे संबंधी व ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement