भागलपुर: बड़ी खंजरपुर बरगाछ चौक के पास शुक्रवार की दोपहर नो इंट्री में एक ओवर लोड सवारी बस घुस गयी और दुर्गा पूजा पंडाल के गेट को तोड़ पास स्थित ट्रांसफारमर के पोल में ठोकर मार दी, जिससे 11 हजार का तार टूट गया. आक्रोशित लोगों ने बस के ड्राइवर को बंधक बना लिया.
सवारी से भरी यश बॉस बस रांची से पूर्णिया जा रही थी. पूजा समिति के लोगों ने सवारी की परेशानी को देख ड्राइवर से तीन हजार मुआवजा लेकर बस छोड़ दिया. रांची से पूर्णिया जा रही सवारी बस बीआर 37 डी 9657 नो इंट्री का उल्लंघन करते हुए बड़ी खंजरपुर के पास पंडाल व बिजली ट्रांसफारमर के पोल में धक्का दिया.
जिससे से थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गयी. इसी बीच कुछ लोगों ने बस को रोक ड्राइवर आकिल खां व खलासी विपिन कुमार को बंधक बना लिया. घटना की सूचना ट्रैफिक पुलिस व विद्युत विभाग को दी गयी, लेकिन कोई पदाधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे थे.