भागलपुर : टाउन हॉल में रविवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2015 का आयोजन होगा. इसमें 10 वीं व 12 वीं के मेधावी छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया जायेगा.
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, विधायक अजीत शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में टीएमबीयू के प्रति कुलपति प्रो एके राय, सिटी एसपी अवकाश कुमार, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, एसडीओ सदर कुमार अनुज कार्यक्रम में भाग लेंगे.
सम्मानित अतिथि के रूप में जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीव कांत मिश्र, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ, महासचिव जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, टेक्सटाइल चैंबर के उपाध्यक्ष सुनील जैन, अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला, रेडीमेट हॉजयरी के अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार व संस्कृतिकर्मी प्रो चंद्रेश प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे.