Advertisement
उच्च शिक्षा में इग्नू की भूमिका अहम
रीजनल क्षेत्र भागलपुर के 28वें दीक्षांत समारोह में बोले टीएमबीयू के प्रोवीसी भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो एके राय ने कहा कि देश में उच्च शिक्षा के सकल अनुपात को बढाने में इग्नू की महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रो राय महानगर के पटेल बाबू स्थित एक होटल में आयोजित इग्नू रीजनल क्षेत्र […]
रीजनल क्षेत्र भागलपुर के 28वें दीक्षांत समारोह में बोले टीएमबीयू के प्रोवीसी
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो एके राय ने कहा कि देश में उच्च शिक्षा के सकल अनुपात को बढाने में इग्नू की महत्वपूर्ण भूमिका है.
प्रो राय महानगर के पटेल बाबू स्थित एक होटल में आयोजित इग्नू रीजनल क्षेत्र भागलपुर के 28वें दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में उच्च शिक्षा के पारंपरिक विश्वविद्यालय और कॉलेज हमारे देश के उच्च शिक्षा की मांग को पूरा करने में असमर्थ है.
ऐसे में इग्नू की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. मुख्य अतिथि प्रो राय, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ एसजे नीदिराजन व इग्नू के पूर्व प्रति कुलपति प्रो जनार्दन झा ने दीप प्रज्वलित किया.
इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक एस सौनंद ने मंचासीन अतिथियों व आगतों का स्वागत किया. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक ने इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र भागलपुर की रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र भागलपुर सत्र 2014 में शहीद जुब्बा सहानी सेंट्रल जेल से 784 कैदी, बांका जेल से 244 कैदी, स्पेशल सेंट्रल जेल भागलपुर से कुल 69 कैदियों को इग्नू के स्पेशल बीपीपी प्रोग्राम व विभिन्न सर्टिफिकेट कार्यक्रम के तहत नामांकन किया.
इग्नू का कार्य यह दरसाता है कि इग्नू का क्षेत्रीय केंद्र भागलपुर कैदियों के जीवन में एक सामाजिक-शैक्षणिक परिवर्तन के लिए अत्यंत गंभीर है. समारोह के समाप्ति पर आगतों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ ओपी तिवारी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement