भागलपुर : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की जिला इकाई की बैठक रविवार को जिला परिषद के मनोरंजन भवन में हुई. बैठक में जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्र ने बताया कि आठ अगस्त को पटना में विधानसभा घेराव को लेकर पांच अगस्त को सभी कार्यपालक सहायक अवकाश पर रहेंगे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि चार अगस्त को रात में संघ सदस्य फरक्का एक्सप्रेस से पटना कूच करेंगे. बैठक में आइटी सहायक सेवा संघ के सचिव निरंजन कुमार ने पांच अगस्त के प्रदर्शन व विस घेराव का समर्थन किया.
अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ हबीब मुर्शीद खां ने कहा कि सभी आइटी संघ के कार्यकारिणी सदस्य आपसी समन्वय स्थापित कर कोर कमेटी का गठन करें. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के प्रदेश समन्वयक राहुल चौहान ने पांच अगस्त को होनेवाले कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम प्रभारी का गठन किया. कमेटी में विजय कुमार, राशिद, बाबू नसरत उल्लाह खां, प्रवेश कुमार, शादाब, दीपक भारत, प्रेमकांत, राजीव लाल, कुमारी शिप्रा, कंचन, जूली, अंजना, लक्ष्मी व अन्नपूर्णा पांडेय शामिल हैं. मौके पर आरती, सुप्रिया, आरिफ करीम, प्रियंका, सुनीता रानी, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.