भागलपुर: शहर के एक बड़े अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मी का फेसबुक पर फरजी अकाउंट बना कर अश्लील फोटो डालने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जिला में कार्यरत साइबर सेल (टेक्निकल सेल) को जांच का जिम्मा दिया गया है. टीम में साइबर एक्सपर्ट को भी रखा गया है. पुलिस अति गोपनीय तरीके से मामले की जांच कर रही है.
इस संबंध में फेसबुक ऑथिरिटी से भी संपर्क करने की तैयारी की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि फरजी अकाउंट किस कंप्यूटर से बना था. अकाउंट में फीड किया गया महिला से संबंधित सारा डाटा किस सर्वर में सेव है. इस मामले में पुलिस अभी कुछ बताने से बच रही है. हालांकि एसएसपी ने आश्वस्त किया है कि दोषी किसी भी हाल में नहीं बचेंगे.