21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद पति का घर घेरा, किया रोड जाम

भागलपुर : सोमवार को रात्रि आठ बजे हुसैनाबाद में पार्षद पति विनय गुप्ता एवं स्थानीय लोगों के बीच विवाद के बाद जम कर हंगामा हुआ. मोहल्ले के लोगों ने पार्षद के घर को घेर कर मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर दिया. इसी दौरान जुआ चलाने के आरोप में छोटी हसनगंज के संदीप आनंद को […]

भागलपुर : सोमवार को रात्रि आठ बजे हुसैनाबाद में पार्षद पति विनय गुप्ता एवं स्थानीय लोगों के बीच विवाद के बाद जम कर हंगामा हुआ. मोहल्ले के लोगों ने पार्षद के घर को घेर कर मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर दिया.
इसी दौरान जुआ चलाने के आरोप में छोटी हसनगंज के संदीप आनंद को ताश की पत्ती व अन्य समान के साथ पकड़ कर रखा था. पार्षद संध्या गुप्ता के पति विनय गुप्ता पर स्थानीय लोग तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे. मोहल्ले के अभिमन्यु यादव ने बताया कि विनय गुप्ता पुलिस की मिलीभगत से जुआ का अड्डा चलाता है. इसमें अपराधियों का जमावड़ा भी लगता है.
उन्होंने विनय गुप्ता पर क्षेत्र में दबंगई करने का आरोप लगाया. मोहल्ले के लोगों का कहना था कि विनय कभी किसी की दुकान को बंद कराता है तो कभी का रास्ता रोकता है. रविवार को गली की सभी दुकानों को दबंगई करते हुए बंद करा दिया था. संतोष एवं सोनू ने बताया उनके भाई गुड्डू यादव को विनय गुप्ता ने पीट दिया.
इसके बाद स्थानीय लोग एकजुट होकर विनय के घर पर पहुंच गये. डॉ आरडी पंडित की पत्नी किरन देवी ने बताया कि विनय गुप्ता ने उनकी जमीन का रास्ता अतिक्रमण कर लिया है. दूसरी तरफ संदीप आनंद ने बताया कि वह विनय गुप्ता के यहां काम करता है. यहां पर जुआ का अड्डा चलता है. इधर पार्षद संध्या गुप्ता ने बताया कि उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
विवाद के दौरान ही पति विनय गुप्ता का फोन आया कि वह बाहर निकल गये हैं. संदीप आनंद कौन है, यह मालूम नहीं. उसे लाकर यहां बैठा दिया गया है. विनय गुप्ता ने बताया कि घर के आगे कुछ असामाजिक तत्व हंगामा कर रहे थे. उसे हटाने पर उनके परिजन पहुंच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें