25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्द से कराहते रहे कांवरिया व राजद नेता, डॉक्टर नदारद

सुलतानगंज रेफरल अस्पताल का हाल सुलतानगंज : रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में चिकित्सा व्यवस्था खस्ताहाल है. कांवरियों को भी यहां बेहतर तरीके से इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है. सोमवार को दोपहर बाद करीब दो बजे कोलकाता, अलीपुर द्वार के कांवरिया जय साहा को बेहोशी की अवस्था में अस्पताल लाया गया. वह बेड पर […]

सुलतानगंज रेफरल अस्पताल का हाल
सुलतानगंज : रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में चिकित्सा व्यवस्था खस्ताहाल है. कांवरियों को भी यहां बेहतर तरीके से इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है. सोमवार को दोपहर बाद करीब दो बजे कोलकाता, अलीपुर द्वार के कांवरिया जय साहा को बेहोशी की अवस्था में अस्पताल लाया गया. वह बेड पर दर्द से झटपटा रहे थे.
साथी कांवरियों ने जब अस्पताल में मौजूद नर्स से इलाज के लिए कहा, तो नर्स ने बताया कि अभी यहां कोई डॉक्टर नहीं है.इसी दौरान प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष नटबिहारी मंडल अपने साथियों के साथ इलाज कराने पहुंचे. राजद कार्यकर्ताओं ने उनके और कांवरिया के इलाज के लिए डॉक्टर भेजने के लिए अस्पताल प्रभारी से लेकर सीएस तक को फोन किया. लेकिन फोन रिसीव ही नहीं हुआ. इस पर राजद कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया. राजद के अनिरुद्ध यादव ने बताया कि कोई डॉक्टर नहीं है.
बताया गया कि इस दौरान डॉ उषा कुमारी की इमरजेंसी सेवा में ड्यूटी है, लेकिन वह नहीं हैं. काफी देर बाद डॉक्टर उषा कुमारी अस्पताल पहुंचीं. डॉ उषा ने बताया कि बिहार बंद के कारण आने में देर हुई. उन्होंने कहा कि तीन दिन से इमरजेंसी में ड्यूटी कर रही हूं. डॉक्टरों की यहां कमी है. राजद कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी बीडीओ विशाल आनंद को दी.
बीडीओ ने अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण किया. कांवरिया से भी जानकारी ली. बीडीओ ने कांवरिया से शिकायत दर्ज कराने को कहा, तो उन्होंने कहा कि अब शिकायत दर्ज करने से क्या होगा. निरीक्षण के बाद बीडीओ ने बताया कि श्रवणी मेला को देखते हुए व्यवस्था में सुधार के लिए अस्पताल प्रभारी से बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें