पटना/भागलपुर: अगर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिये बेहतर अवसर है. आप रेलवे और नाबार्ड दोनों के लिये अप्लाइ कर सकते हैं. इस्टर्न सेंट्रल रेलवे, हाजीपुर ने स्पोर्ट्स कोटे के अधीन युवाओं के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. यदि आपकी स्पोर्ट्स में रुचि है और आपके पास स्पोर्ट्स से संबंधित सर्टिफिकेट है, तो इस पद के लिये अप्लाइ कर सकते हैं. कुल पदों की संख्या 56 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर, 2013 है. इसके लिये न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी जरूरी है और अधिकत उम्र सीमा 25 वर्ष है. योग्यता और इस पद से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट सर्च कर सकते हैं.
सेलेक्शन प्रॉसेस
इस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे के अधीन कई तरह के पद के लिए नोटिफिकेशन निकाला है. इस कारण कंपीटिशन टफ होगा. इस पद के लिये स्पोर्ट्स अचीवमेंट, पर्सनल इंटरव्यू और फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. अगर इसमें सफल होते हैं तो आपको इस पद के लिये चुन लिया जायेगा.
सेलेक्शन प्रॉसेस
इस पद को पाने के लिये आपको तीन तरह की परीक्षा पास करनी होगी. अगर आप तीनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होते हैं, तो आपका अंतिम रूप से चयनहो जायेगा.