18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मंडल काराओं में छापामारी

-आपत्तिजनक सामान बरामद- जमुई : बिहार के जमुई और मुंगेर मंडल कारा में आज की गयी छापामारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गए. जमुई मंडल कारा में जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी, पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल और अनुमंडल अधिकारी रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आज अहले सुबह की गयी छापामारी में जेल के विभिन्न वार्डो […]

-आपत्तिजनक सामान बरामद-
जमुई : बिहार के जमुई और मुंगेर मंडल कारा में आज की गयी छापामारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गए. जमुई मंडल कारा में जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी, पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल और अनुमंडल अधिकारी रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आज अहले सुबह की गयी छापामारी में जेल के विभिन्न वार्डो से चार मोबाइल फोन, चार मोबाइल फोन चाजर्र, चाकू, गांजा, खैनी, बीडी, सिगरेट और कुछ नक्सली साहित्य बरामद किये गये. छापामारी के दौरान जेल के भीतर से एक डायरी भी बरामद की गयी है जिसमें जमुई जिले के कई महत्वपूर्ण लोगों के नाम और उनके मोबाइल फोन नंबर अंकित हैं.

जेल से इन आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी पर जिलाधिकारी ने जमुई मंडल कारा के कारापाल और उपकारापाल को हटाए जाने की अनुशंसा की है. वहीं मुंगेर मंडल कारा में आज की गयी छापामारी के दौरान दो कैदियों मो. सोनू और क्रांति शर्मा के पास से पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए. कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में इन दोनों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पिछले दिनों इसी जेल से 25 मोबाइल फोन जब्त किए जाने पर जेलर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें