Advertisement
आदमपुर चौक बन गया नरक
भागलपुर: सफाई एजेंसी पर नगर आयुक्त का निर्देश बेअसर साबित हो रहा है. सफाई एजेंसी अपनी मरजी से कूड़ा और गाद का उठाव कर रही है. इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह का निर्देश है कि नाला से निकाली गयी गाद का उठाव सफाई एजेंसी 24 घंटे के […]
भागलपुर: सफाई एजेंसी पर नगर आयुक्त का निर्देश बेअसर साबित हो रहा है. सफाई एजेंसी अपनी मरजी से कूड़ा और गाद का उठाव कर रही है. इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह का निर्देश है कि नाला से निकाली गयी गाद का उठाव सफाई एजेंसी 24 घंटे के भीतर करे, लेकिन यहां नाला से निकाली गयी गाद 24 घंटे तो दूर, पांच दिन बाद भी सड़क किनारे पड़ी है और उसका उठाव नहीं किया जा रहा है.
इस कारण शहर के लोगों को गंदगी और बदबू के बीच से गुजरने की मजबूरी बनी है. चाहे आदमपुर चौक का क्षेत्र हो या भीखनपुर का नाला से निकाली गयी गाद को सड़क किनारे छोड़ दिया गया है. रविवार को कुछ गाद को उठाया गया बाकी गाद को उसी तरह छोड़ दिया गया. इस कारण पैदल राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा नगर आयुक्त ने ढुलाई के दौरान गाद को ट्रैक्टर पर पॉलीथिन से ढक कर ले जाने का भी निर्देश दिया था, ताकि गाद सड़क पर न गिरे. शुरुआती एक-दो दिन तो इस निर्देश का पालन किया गया, लेकिन अब फिर गाद की ढुलाई खुले में ही हो रही है.
ब्लीचिंग पाउडर का नहीं हुआ छिड़काव
एजेंसी द्वारा कूड़ा उठाने के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नहीं किया जाता है,जबकि एजेंसी को कूड़ा उठाव के बाद नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना अनिवार्य है. कचहरी चौक के दो कदम आगे सड़क के किनारे गिरे कूड़े से इतनी बदबू आती है कि लोग नाक पर रूमाल रखकर इस ओर से गुजरते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement