कालाबाजारी का अनाज पकड़ाया कहलगांव. सलेमपुर सैनी पंचायत के लालापुर मंदर गांव के पैक्स अध्यक्ष सह डीलर गणेश प्रसाद साह के दुकान सह मकान पर अनुदानित खाद्यान्न को कालाबाजारी हेतु बोलेरो पीकअप पर लोड करते धराया. कहलगांव अनुमंडलाधिकारी को किसी द्वारा सूचना दी गयी कि लालापुर मंदर वासी डीलर गणेश प्रसाद साह द्वारा गरीबों का अनुदानित खाद्यान्न कालाबाजारी करने हेतु बोलेरो पीक अप पर लोड किया जा रहा है. अनुमंडलाधिकारी द्वारा बीडीओ रज्जन लाल निगम, अंचलाधिकारी राधा मोहन सिंह, एडीएसओ राम प्रसाद चौधरी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने पहुंच कर छापा मारा, डीलर गणेश प्रसाद साह के दुकान के आगे खाद्यान्न जुट के बोरे से पलटी कर प्लास्टिक के खाद के बोरे में बोलेरो पर लोड करते पकड़ लिया. जिसमें 28 बोरे मं 11 क्विंटल 20 किलो अनाज को जब्त कर लिया साथ ही पीकअप भान बीआर 10 जी 4228 को अनाज सहित जब्त कर ले आयी. पदाधिकारी के पहुंचने के साथ ही घर की औरतों द्वारा दुकान को बंद कर दिया गया. प्रखंड आपूर्ति पदिाधकारी श्री सिंह ने बताया कि अनुदानित अनाज को कालाबाजारी करने को लेकर पैक्स अध्यक्ष सह डीलर गणेश प्रसाद साह एवं उसक पुत्र शेखर साह पर गबन करने व कालाबाजारी करने का केश दर्ज किया गया. कालाबाजारी करते 28 बोरा में 11 क्विंटल 20 किलो खाद्यान्न जब्त किया गया. डीलर गणेश प्रसाद ने बताया कि हमारा माल नहीं है, राजनीति विरोधी के द्वारा प्रतिशोध के भावना से पंचायत के डीलर व विरोधी के द्वारा फंसाया गया है.
कालाबाजारी का अनाज पकड़ाया
कालाबाजारी का अनाज पकड़ाया कहलगांव. सलेमपुर सैनी पंचायत के लालापुर मंदर गांव के पैक्स अध्यक्ष सह डीलर गणेश प्रसाद साह के दुकान सह मकान पर अनुदानित खाद्यान्न को कालाबाजारी हेतु बोलेरो पीकअप पर लोड करते धराया. कहलगांव अनुमंडलाधिकारी को किसी द्वारा सूचना दी गयी कि लालापुर मंदर वासी डीलर गणेश प्रसाद साह द्वारा गरीबों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement