भागलपुर: त्योहार के दौरान शहर के एटीएम खाली नहीं रहेंगे. पूजा के दौरान एटीएम को हर समय नाटों से भरा रखा जायेगा. जरूरत पड़ी, तो दिन में दो-तीन बार एटीएम को नोटों से भरे जायेंगे, ताकि ग्राहकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. बैंक अधिकारियों ने बताया कि हर स्टेट के लिए अगल-अलग एजेंसियां काम करती हैं. बिहार में भी अलग एजेंसी है. एसबीआइ के लिए दो सीएमसी व एसआइएस एजेंसी कार्य कर रही है. एजेंसी के पास गार्ड की कोई कमी नहीं है. नवरात्र, दीपावली जैसे त्योहार पर एजेंसी वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही गार्डो की छुट्टी स्वीकृत करती है.
एटीएम में सौ के नोट नहीं
सोमवार को दुर्गापूजा की शॉपिंग करनेवालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि शहर के अधिकांश बैंकों के एटीएम खाली थे. जहां एटीएम भरे थे, वहां सौ के नोट नहीं मिल रहे थे. हालांकि यह समस्या लंबे समय से बनी है.
दक्षिणी शहर में एसबीआइ के छह एटीएम हैं. इसमें से एक-दो एटीएम में पैसों नहीं थे. शेष एटीएम में सौ के नोट नहीं थे. एचडीएफसी बैंक के एटीएम में भी कई दिनों से सौ का नोट नहीं रहने के कारण ग्राहक बैरंग लौट रहे थे. कचहरी चौक स्थित आइसीआइसीआइ, एसबीआइ व यूटीआइ बैंक के एटीएम में से भी सौ के नोट नहीं निकल रहे थे. खलीफाबाग चौक स्थित आइडीबीआइ, एचडीएफसी, एसबीआइ एटीएम में काफी भीड़ थी. 100 रुपये का नोट नहीं रहने के कारण ग्राहक मजबूरी में पांच सौ या हजार रुपये के नोट निकाल रहे थे.