पटना/भागलपुर: आइआइटी व एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाली अग्रणी संस्थान गोल इंस्टीट्यूट व प्रभात खबर द्वारा प्रत्येक वर्ष 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए आयोजित की जानेवाली प्रतिभा खोज परीक्षा की तिथि सुनिश्चित कर दी गयी है.
पहले चरण की परीक्षा 29 दिसंबर व दूसरे चरण की परीक्षा 12 जनवरी को होगी. गोल टैलेंट सर्च एग्जाम का उद्देश्य बताते हुए गोल संस्थान के प्रबंधक निदेशक बिपिन कुमार ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन अधिकांश प्रतिभाशाली छात्र सही जानकारी एवं दिशा-निर्देश के अभाव में सही रास्ते से भटक जाते हैं. और अच्छी प्रतिभा के बावजूद वे अपने लक्ष्य को पाने से वंचित रह जाते है.
गोल इंस्टीट्यूट के रंजय कुमार ने बताया कि परीक्षा का आयोजन बिहार के सभी जिलों में होगा. प्रत्येक जिले के हेडक्र्वाटर में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. छात्र आवेदन पत्र अपने स्कूल या उस जिले में अग्रणी बुक सेंटर एवं प्रभात खबर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. फॉर्म भरने की तिथि आरंभ हो चुकी है. द्वितीय चरण की परीक्षा के उपरांत बिहार के छह जोन, पटना, गया, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सेमिनार आयोजित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष हमारी संस्थान पुरस्कारों की संख्या बढ़ाते हुए चयनित 25 छात्रों को लैपटॉप, 31 को टैबलेट पीसी, 16 को 5000 रुपये का नकद इनाम एवं 126 को 1000/- रुपये का नकद इनाम देने का निर्णय लिया है. साथ ही अपने संस्थान के कोर्स में 100 प्रतिशत तक का स्कॉलरशिप देकर उन्हें उनके प्रतिभा को लक्ष्यों तक पहुंचाने में मदद करेगा. विशेष जानकारी के लिए इस हेल्प लाईन नंबर पर संपर्क कर सकते है.9798095402,95461507919798805483,9608351980