भागलपुर: नया बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को सरल किया गया है, ताकि कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को चक्कर न लगाना पड़े. मंगलवार को बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर सभी जिलाधिकारियों व बिजली अभियंताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब लोड क्षमता के आधार पर ही शुल्क तय कर दिया गया है. उपभोक्ता अपना लोड तय करके शुल्क जमा करवा कर कनेक्शन ले सकते हैं.
वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने सभी स्टेट टय़ूबवेल चालू कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिस स्टेट टय़ूबवेल को चालू करने के लिए पोल, कंडक्टर आदि की जरूरत है, उसकी सूची बना रिक्यूजीशन भेंजे. उन्होंने शहरी व ग्रामीण फीडर को अलग करने के लिए आवश्यक सामग्री की भी सूची भेजने का निर्देश दिया. एमपी, एमएलए की ओर से अनुशंसित ट्रांसफॉरमर लगाने के लिए अविलंब फंड ट्रांसफर करने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने अगले माह से शहरी क्षेत्र में सौ फीसदी बिलिंग मीटर रीडिंग के आधार पर करने को कहा. मुख्य सचिव ने सभी बिजली सब डिवीजन में रेवेन्यू कलेक्शन के लिए जिला स्तर से फ्रेंचाइजी तय करने का निर्देश संबंधित जिलाधिकारी को दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में ऊर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक, बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (नार्थ-साउथ) के एमडी संजय अग्रवाल व प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम, डीएम प्रेम सिंह मीणा, डीजीएम मिथिलेश कु. ओझा, अधीक्षण अभियंता रामकिशोर शर्मा, अधीक्षण अभियंता (ट्रांसमिशन) बीके श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.