Advertisement
घर से फरार प्रेमी जोड़े को जीआरपी ने बिहपुर थाने को सौंपा
भागलपुर: राजकीय रेलवे पुलिस ने गुरुवार को स्टेशन परिसर में ट्रेन का इंतजार कर रहे एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा. रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना दोनों के अभिभावकों को दी और उनकी मौजूदगी में कागजी कार्रवाई के बाद प्रेमी युगल को बिहपुर थाना पुलिस को सौंप दिया. झंडापुर (बिहपुर) निवासी लड़की एवं नगीना कुंवर के […]
भागलपुर: राजकीय रेलवे पुलिस ने गुरुवार को स्टेशन परिसर में ट्रेन का इंतजार कर रहे एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा. रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना दोनों के अभिभावकों को दी और उनकी मौजूदगी में कागजी कार्रवाई के बाद प्रेमी युगल को बिहपुर थाना पुलिस को सौंप दिया. झंडापुर (बिहपुर) निवासी लड़की एवं नगीना कुंवर के पुत्र के बीच पिछले कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
गुरुवार को दोनों मौका देख कर घर से फरार हो गये और भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गये. घर से फरार होने के तत्काल बाद दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी मिली. परिजनों ने तत्काल अपने स्तर पर छानबीन की तो पता चला कि दोनों ट्रेन पकड़ने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. परिजनों ने तत्काल वहीं से राजकीय रेल पुलिस से गुहार लगायी और लड़का-लड़की का हुलिया बताते हुए उसे पकड़ने का अनुरोध किया. परिजनों की सूचना पर तुरंत रेल पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने स्टेशन पर प्रेमी युगल की तलाश शुरू की और प्लेटफॉर्म संख्या एक से दोनों को पकड़ लिया.
पुलिस की सूचना पर परिजन व बिहपुर थाना पुलिस को दी. सूचना पर परिजनों के साथ बिहपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. रेल पुलिस ने अपनी कार्रवाई के बाद परिजनों की मौजूदगी में दोनों को बिहपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों को लेकर बिहपुर चली गयी और कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement