भागलपुर: बीएड की परीक्षा, मूल्यांकन व परीक्षाफल प्रकाशन को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने नया निर्णय लिया है. अब तक बीएड की परीक्षा के लिए अलग-अलग केंद्र बनते थे. उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन दूसरे विश्वविद्यालयों में हुआ करता था. परीक्षाफल के प्रकाशन में महीनों लग जाते थे.
इन तमाम कारणों से गड़बड़ी होने पर हंगामा भी खूब होता रहा है. इससे बचने के लिए विश्वविद्यालय के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ ताहिर हुसैन वारसी ने बताया कि निजी कॉलेजों के बीएड सत्र 2012-13 की परीक्षा का केंद्र बहुद्देशीय प्रशाल व दिनकर भवन में बनाया गया है.
उत्तरपुस्तिका की कोडिंग सीनेट हॉल में करायी जायेगी. परीक्षक अन्य विश्वविद्यालयों से बुलाये जायेंगे. परीक्षा पांच दिसंबर को समाप्त होगी और 12 दिसंबर से प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी. इसके बाद 15 दिनों के अंदर परीक्षाफल का प्रकाशन हर हाल में कर दिया जायेगा.