भागलपुर: पुलिस विभाग से जुड़े मुख्यमंत्री जनता दरबार के 354 मामले भागलपुर प्रमंडल में लंबित पड़े हैं. इन मामलों का निबटारा नहीं होने से कम से कम सात सौ लोग न्याय के इंतजार में हैं.
पहली जनवरी से 31 अगस्त तक सर्वाधिक लंबित मामले भागलपुर जिले में ही हैं. जबकि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि जनता दरबार से गये मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाये. एक मामले को अधिकतम एक सप्ताह के भीतर अवश्य हल कर दिया जाये, लेकिन यहां आठ-आठ माह से पड़ी फाइलें धूल फांक रही हैं.
अभियान चला कर निबटायें मामले
पूरे मामले का खुलासा 13 सितंबर को हुई डीआइजी की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में हुआ है. बैठक में डीआइजी के अलावा भागलपुर, बांका, नवगछिया के एसएसपी व एसपी ने भाग लिया था. डीआइजी अमित कुमार जैन ने तीनों पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने जिले में अभियान चला कर मुख्यमंत्री जनता दरबार के लंबित मामलों को एक माह के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया है.