गत वर्ष आठ दिसंबर को आदर्शनगर के चंदन की हत्या मामले में रामजी राय ने गवाही दी थी. उसने पुलिस को चंदन की हत्या करनेवालों के नाम भी बताये थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं चंदन हत्याकांड में रामजी की गवाही के कारण ही तो अपराधियों ने उसकी और उसके बेटे की हत्या तो नहीं कर दी.
Advertisement
पिता-पुत्र की गला रेत हत्या
सुलतानगंज: सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी दियारा में सोमवार देर रात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर चंदन हत्याकांड के गवाह रहे किसान रामजी मालाकार (50) और उसके पुत्र चंदन कुमार (16) की हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने दोनों के शव को परवल खेत में फेंक दिये. गत वर्ष आठ […]
सुलतानगंज: सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी दियारा में सोमवार देर रात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर चंदन हत्याकांड के गवाह रहे किसान रामजी मालाकार (50) और उसके पुत्र चंदन कुमार (16) की हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने दोनों के शव को परवल खेत में फेंक दिये.
बेहोश होकर गिरी पत्नी
दोनों पिता-पुत्र खेत की रखवाली करने के लिए बासा पर सोये थे. मंगलवार की सुबह किसान की पत्नी मीना देवी जब घर से खाना लेकर बासा पर पहुंची, तो बासा के बाहर परवल के खेत में पति व बेटे का खून से लथपथ शव देख उसकी चीख निकल गयी और बेहोश होकर गिर पड़ी. चीख सुन कर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. मुखिया किशोर यादव ने थाना को इसकी सूचना दी. प्रभारी थानाध्यक्ष बीके झा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.
पूर्व से चल रहा था विवाद
मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि वे लोग मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के सरस्वतीनगर के रहनेवाले हैं. उसके पति पिछले 25 साल से मसदी दियारा में शिवम चौधरी की जमीन पर बटाई पर खेती कर रहे थे. यहां बासा बना कर गाय, भैंस भी रखते थे. डीएसपी (विधि-व्यवस्था) राकेश कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. उन्होंने कहा कि पूर्व के विवाद के कारण हत्या होने की आशंका है. मृतक की पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थी. इस कारण पूरी छानबीन अब तक नहीं की जा सकी है. घटना की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement