21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान सहायिका का वेतन रोका

डीएम ने किया गोराडीह प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षणभागलपुर : डीएम प्रेम सिंह मीणा ने शनिवार को गोराडीह प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में अंचल की प्रधान सहायिका सपना रानी डे अनुपस्थित मिली. इस पर डीएम ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उनके वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण का […]

डीएम ने किया गोराडीह प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण
भागलपुर : डीएम प्रेम सिंह मीणा ने शनिवार को गोराडीह प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में अंचल की प्रधान सहायिका सपना रानी डे अनुपस्थित मिली. इस पर डीएम ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उनके वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया है.

डीएम ने प्रखंड के उस्तु पंचायत में आयोजित ग्राम विकास शिविर का भी निरीक्षण किया. उस्तु पंचायत के ग्राम विकास शिविर के निरीक्षण में डीएम ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अनुपस्थित पाया. डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम श्री मीणा ने पाया कि लोक सेवा अधिकार (आरटीएस) काउंटर में बिजली की व्यवस्था नहीं की गयी है, जबकि इस संबंध में अंचल नाजिर को वरीय पदाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया था. पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं करने के कारण अंचल नाजिर मनोज हरि से स्पष्टीकरण पूछते हुए उसके खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश दिया है.

डीएम ने आरटीएस के आइटी सहायक जयराम पासवान से अनुशासनहीनता के आरोप में स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. सात मई के अंक में प्रभात खबर ने गोराडीह प्रखंड व अंचल कार्यालय में काम काज की स्थिति का आंखों देखा हाल विस्तार से छापा था. कार्यालय का हाल यह था कि कर्मचारी व पदाधिकारी अपने मनमाफिक समय पर ही कार्यालय आते हैं.

निरीक्षण में डीएम के साथ उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंज, प्रभारी अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, डीआरडीए निदेशक एसएन सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें