17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलिम हाई स्कूल में छात्रों ने की तोड़फोड़

फोटो आशुतोष : – साइकिल राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने दो घंटे तक किया सड़क जाम – एक दर्जन ऑटो के शीशे तोड़े – स्कूल प्रशासन के खिलाफ मुख्य सड़क पर टायर जला कर किया विरोध प्रदर्शन संवाददाता, भागलपुर साइकिल राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने शनिवार की सुबह आठ बजे मुसलिम […]

फोटो आशुतोष : – साइकिल राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने दो घंटे तक किया सड़क जाम – एक दर्जन ऑटो के शीशे तोड़े – स्कूल प्रशासन के खिलाफ मुख्य सड़क पर टायर जला कर किया विरोध प्रदर्शन संवाददाता, भागलपुर साइकिल राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने शनिवार की सुबह आठ बजे मुसलिम इंटर लेवल हाई स्कूल में तोड़फोड़ की. प्राचार्य कक्ष का शीशा और नेम प्लेट भी तोड़ दिया. करीब एक घंटा तक स्कूल परिसर में छात्रों ने हंगामा किया. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने मुसलिम हाई स्कूल के पास मुख्य सड़क को भी दो घंटे तक जाम कर दिया. इस रूट से चलनेवाली लगभग एक दर्जन ऑटो के शीशे भी तोड़ डाले. छात्रों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना की सूचना पाकर तातारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. हंगामा में करीब 40-50 बच्चे शामिल थे. 249 छात्रों की ही मिली राशि : स्कूल कमेटी सचिवस्कूल कमेटी के सचिव जावेद खान ने बताया कि कुल 464 बच्चों का नाम विभाग को साइकिल राशि के लिए भेजा गया था, जिसमें 249 बच्चों की ही राशि मिली. अन्य के लिए विभाग को लिखा गया है. डीइओ से भी राशि की मांग की गयी है. विभाग ने बजट आने पर ही बाकी राशि देने की बात कही है. कुछ लोग साजिश के तहत स्कूल को बदनाम करना चाहते हैं. उन्हीं लोगों के इशारे पर छात्रों ने स्कूल में तोड़-फोड़ व हंगामा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें