21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब किऊल तक चलेगी मालदा-जमालपुर इंटरसिटी

इस ट्रेन के संचालन के बाद 53423 अप व 53424 डाउन जमालपुर-किऊल पैसेंजर की सेवा बंद कर दी जायेगीप्रतिनिधि, लखीसरायमालदा से जमालपुर भाया भागलपुर चलने वाली 13409 अप/13410 डाउन मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तारीकरण किऊल तक किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति पूर्व रेलवे के सदस्य आशुतोष कुमार […]

इस ट्रेन के संचालन के बाद 53423 अप व 53424 डाउन जमालपुर-किऊल पैसेंजर की सेवा बंद कर दी जायेगीप्रतिनिधि, लखीसरायमालदा से जमालपुर भाया भागलपुर चलने वाली 13409 अप/13410 डाउन मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तारीकरण किऊल तक किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति पूर्व रेलवे के सदस्य आशुतोष कुमार ने बताया कि पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक आरके गुप्ता द्वारा इस बाबत आदेश पत्र निर्गत किया गया है. 17 जुलाई से यह गाड़ी किऊल तक चलेगी. किऊल में यह गाड़ी दोपहर 12:55 बजे आयेगी और यहां से अपराह्न 1:15 बजे मालदा के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन के संचालन के बाद 53423 अप एवं 53424 डाउन जमालपुर-किऊल पैसेंजर की सेवा बंद कर दी जायेगी. मालदा इंटरसिटी का परिचालन किऊल तक बढ़ाये जाने से इस क्षेत्र के लोगों को मालदा, भागलपुर आदि जाने में सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें