19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा से बकरीद तक सफाई अभियान

भागलपुर: दुर्गापूजा व ईद-उल-जोहा के अवसर पर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर शनिवार को नगर निगम में अधिकारियों, कर्मचारी व पार्षदों के साथ दुर्गापूजा महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महापौर दीपू भुवानियां ने की. इसमें दुर्गापूजा महासमिति के पदाधिकारियों ने तमाम पूजा स्थल व संपर्क पथों की समुचित सफाई कराने का […]

भागलपुर: दुर्गापूजा व ईद-उल-जोहा के अवसर पर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर शनिवार को नगर निगम में अधिकारियों, कर्मचारी व पार्षदों के साथ दुर्गापूजा महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महापौर दीपू भुवानियां ने की.

इसमें दुर्गापूजा महासमिति के पदाधिकारियों ने तमाम पूजा स्थल व संपर्क पथों की समुचित सफाई कराने का आग्रह किया. साथ ही विसजर्न घाट की समुचित सफाई, स्टेशन चौक पर पंडाल व कुरसी की व्यवस्था, विसजर्न घाट पर पंडाल, जेनेरेटर, कुरसी-टेबल, शामियाना, पेयजलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था, लाउडस्पीकर के साथ गंगा किनारे बेरिकेटिंग की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की. महासमिति के पदाधिकारियों की ओर से जहां-तहां पथ पर गिरे बालू, मिट्टी हटाने की व्यवस्था, सीटीएस मैदान, महाशय ड्योढ़ी, मोहनपुर दुर्गा स्थान, लाजपत पार्क, हुसैनाबाद, मिरजानहाट, मानिकपुर दुर्गा स्थान में पूजा के दौरान 13 व 14 अक्तूबर को टैंकर द्वारा जलापूर्ति, चंपानाला पुल स्थित विसजर्न घाट की मरम्मत, विसजर्न पथ का मरम्मत, सीटीएस मैदान, लाजपत पार्क की साफ-सफाई, सभी स्थानों पर सफाई के पश्चात प्रतिमा स्थल व संपर्क पथों में चूना -ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव व प्रतिमा स्थलों के लिए 20 किग्रा चूना व 10 किग्रा ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया गया.

इसके अलावा ढेवर गेट के नीचे पथ पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, प्रत्येक प्रतिमा स्थल व संपर्क पथों पर मच्छरों से निजात के लिए फॉगिंग की व्यवस्था, मकदूम साह दरगाह घाट की मरम्मत, गंगाली टोला विसजर्न घाट में पुलिया निर्माण, सुजापुर में एक टैंकर पानी की व्यवस्था व सीटीएस रोड में पथ निर्माण संबंधी मलवे हटाने की भी मांग की गयी.

पूजा महासमिति की मांग पर महापौर ने दुर्गा पूजा व बकरीद के अवसर को ध्यान में रख कर सफाई व प्रकाश की व्यवस्था को विशेष अभियान चला कर करने का निर्देश स्वास्थ्य प्रभारी महेश प्रसाद साह व रोशनी शाखा प्रभारी को दिया. साथ ही नालों की समुचित सफाई व कूड़ा उठाव, रोशनी की व्यवस्था अपनी निगरानी में कराने का निर्देश दिया. महापौर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी चौक-चौराहे व मुख्य पथों में रोशनी व्यवस्था लगभग मुकम्मल हो चुकी है. अभियान जारी है. खराब पड़े सीएफएल व हाइ मास्ट लाइट का मरम्मत कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों में यह कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. उन्होंने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी को निर्देश दिया है कि सफाई अभियान दुर्गापूजा के बाद बकरीद तक जारी रखें.

उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी स्टेशन चौक पर पंडाल के साथ कुरसी, शामियाना, पेयजलापूर्ति व विसजर्न घाट पर पंडाल, जेनेरेटर, कुरसी-टेबल, प्रकाश व लाउडस्पीकर की व्यवस्था की जायेगी. पूजा के दौरान सभी प्रतिमा स्थल व संपर्क पथों पर फॉगिंग कराया जायेगा. विसजर्न के दिन जगह-जगह जलापूर्ति के लिए टैंकर की व्यवस्था की जायेगी.

दुर्गा प्रतिमा स्थलों पर पूजा के दौरान जलापूर्ति के लिए टैंकर की व्यवस्था होगी. बैठक में दुर्गापूजा महासमिति की अध्यक्ष अनिता सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिरंजीवी प्रसाद यादव, सचिव मानिक पासवान, महासचिव अभय कुमार घोष, संरक्षक देवाशीष बनर्जी, नाथनगर पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पु यादव, कोषाध्यक्ष जयनंदन आचार्य, गिरीश चंद्र भगत, विधि सलाहाकार सुरविंद भट्ट, प्रवक्ता विनय कुमार सिन्हा, अंकेक्षक सुनील कुमार गर्ग, कार्यमंत्री विजय कुमार सिंह यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा कुमारी, पार्षद संतोष कुमार, संजय कुमार सिन्हा, रंजन सिंह, फकरे आलम, भवेश कुमार यादव, शंकर कुमार, कन्हैया लाल, अशोक कुमार, जोनल प्रभारी मनोज चौधरी, हसन खान, भंडारपाल पुणोंदु झा, रोशनी शाखा प्रभारी गोपेंद्र घोष आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें