21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर ट्रैक पर फेेंका महिला का शव

राजकीय रेल पुलिस ने किया मामला दर्ज, अनुसंधान के लिए दर्ज मामला भेजा जायेगा जगदीशपुर थाना संवाददाता, भागलपुरमंदारहिल रेलखंड पर कोइली खुटाहा-करमपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह पांच बजे एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी और शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. शव […]

राजकीय रेल पुलिस ने किया मामला दर्ज, अनुसंधान के लिए दर्ज मामला भेजा जायेगा जगदीशपुर थाना संवाददाता, भागलपुरमंदारहिल रेलखंड पर कोइली खुटाहा-करमपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह पांच बजे एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी और शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. शव की पहचान कोइलीखुटाहा के रविदास की पत्नी बबली देवी के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर राजकीय रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर भागलपुर आ गयी. मगर, परिजनों ने बबली के ससुराल के लोगों पर हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है. जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसे अनुसंधान के लिए जगदीशपुर थाने को भेजा जायेगा. बबली के पिता मेहरमा (गोड्डा) थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी गणेश मंडल ने बताया कि रोजाना की तरह शुक्रवार रात में भी पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई थी. पति रविदास ने बबली की पिट-पिट कर हत्या कर दी और भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर के समय में शव का ट्रैक पर फेंक दिया गया, ताकि लोगों को लगे कि वह शौच करने गयी और ट्रेन से कट गयी. लेकिन, शव देखने ही स्पष्ट हो रहा है कि बबली ट्रेन से नहीं कटी है, बल्कि हत्या कर ट्रैक पर रख दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें