– शहर में एक भी लाइसेंसधारी दुकान नहीं – दर्जनों स्थान पर खुले में बिक रहे है मांस-मछली- अवैध रूप से चोरी-छिपे भी चलते हैं बुचड़खाने – नालों में जानवर का खून बहानेवालों पर भी होगी कार्रवाई संवाददाताभागलपुर : अलीगंज में सप्लाइ के पानी में खून आने की घटना के बाद इस पर रोक की तैयारी में निगम लगा है. इस मामले में जिलाधिकारी की कड़ाई के बाद निगम ने कई निर्देश जारी किये हैं. दो दिन बाद अवैध रूप से चल रही सभी मांस-मछली की दुकानें व चोरी-छिपे चल रहे बुचड़खानों को बंद करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. अलीगंज पाइप लाइन का मामला खत्म होने के बाद निगम इस पर अभियान चलायेगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन बाद अभियान चलेगा. बता दें कि दस साल पहले निगम का मौलानाचक में बूचड़खाना और मंसूरगंज में वधशाला था. लेकिन बाद में न तो लाइसेंस का नवीकरण कराया गया और न ही निगम ने कोई कार्रवाई की. इससे हालत यह हो गयी कि कोई स्थापित जगह नहीं और जगह-जगह चोरी से लोग मांस बेचने लगे. जानकार यह भी बताते हैं कि निगम की लापरवाही का फायदा उठा कर कई जगह अवैध रूप से बूचड़खाना भी बना लिया गया है.
दो दिन बाद शहर के अवैध मांस दुकान व कसाइखानों पर कारवाई की तैयारी
– शहर में एक भी लाइसेंसधारी दुकान नहीं – दर्जनों स्थान पर खुले में बिक रहे है मांस-मछली- अवैध रूप से चोरी-छिपे भी चलते हैं बुचड़खाने – नालों में जानवर का खून बहानेवालों पर भी होगी कार्रवाई संवाददाताभागलपुर : अलीगंज में सप्लाइ के पानी में खून आने की घटना के बाद इस पर रोक की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement