एसपी वर्मा रोड के रूबन अस्पताल में था भरती, किडनी व लीवर हो गये थे फेल सिपाही बहाली में गये युवक की बेरहमी से हुई थी पिटाई, आइसीयू में था भरतीपरिजनों का आरोप, किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने की थी पिटाईकिशनगंज पुलिस ने आरोपों से किया था इनकारसंवाददाता, पटना किशनगंज में बहाली के दौरान बूरी तरह पीटे गये छात्र श्याम नारायण उर्फ सिक्कू (18) की इलाज के दौरान बुधवार की अहले सुबह मौत हो गयी. उसका इलाज एसपी वर्मा रोड के रूबन अस्पताल में किया जा रहा था और उसके किडनी व लीवर फेल हो गये थे. उसे इलाज के लिए तीन जुलाई को गंभीर हालत में भरती कराया गया था. इसके पूर्व उसका पीएमसीएच में भी इलाज चला था और वहां स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण राजेंद्र नगर स्थित चाणक्या नर्सिंग होम में भी भरती कराया गया था. अर्धनग्न स्थिति में स्टेशन के पास छोड़ दिया थासिक्कू के परिजनों का आरोप था कि उसकी पिटाई किशनगंज टाउन थाने की पुलिस ने की थी और उसे अर्धनग्न स्थिति में स्टेशन के समीप छोड़ दिया था. जब वह फिर से मामला दर्ज कराने के लिए टाउन थाना गया था तो फिर से मारपीट की गयी थी. हालांकि इस संबंध में किशनगंज एसपी राजीव रंजन ने स्पष्ट कर दिया था कि किशनगंज पुलिस ने उसकी पिटाई नहीं की थी और न ही कभी उसे पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया था. इधर सिक्कू की मौत के बाद शव को पीएमसीएच में कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को उसके गया के कोंच थाने के मुरेरा स्थित गांव पर ले जाया गया. इस दौरान उसके पिता अमरेंद्र नारायण सिंह, चचेरा भाई रोहित व अन्य परिजन उपस्थित थे.
छात्र सिक्कू की इलाज के दौरान पटना में मौत
एसपी वर्मा रोड के रूबन अस्पताल में था भरती, किडनी व लीवर हो गये थे फेल सिपाही बहाली में गये युवक की बेरहमी से हुई थी पिटाई, आइसीयू में था भरतीपरिजनों का आरोप, किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने की थी पिटाईकिशनगंज पुलिस ने आरोपों से किया था इनकारसंवाददाता, पटना किशनगंज में बहाली के दौरान बूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement