सबौर : भारतीय स्टेट बैंक की सबौर शाखा के एक ग्राहक के खाता से किसी ने 30 हजार रुपये उड़ा लिये. बड़हरवा में रेलवे विभाग में पीड़ित ममलखा केदीपक कुमार ने इस संबंध में सबौर थाना में आवेदन दे कर गुरुवार को मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार 28 सितंबर को दो माह का वेतन 28838 रुपये विभाग द्वारा खाता संख्या 32789633813 में जमा किया गया. उसी दिन मोबाइल संख्या 9934179209 से दीपक के मोबाइल 9934768115 पर फोन आया कि सबौर ब्रांच से बोल रहा हूं और खाता से संबंधित जानकारी ली.
दीपक जब 30 सितंबर को शाखा में आया और अपने खाता की जांच की तो पता चला कि 30 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.
अपने खाते की पिन व खाता संख्या से संबंधित गोपनीयता बरकरार रखना ग्राहक की जिम्मेदारी है. शाखा इसमें कहीं जिम्मेदार नहीं है.
गणोश मेहता, शाखा प्रबंधक, एसबीआइ सबौर
मामले की तहकीकात चल रही है. जो भी दोषी होगा पुलिस उस तक पहुंचेगी.
– महेश्वर राय, थानाध्यक्ष, सबौर