भागलपुर : इंदिरा आवास के सभी लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए मनरेगा व पीएचइडी की ओर से राशि दी जायेगी. गुरुवार को इस संबंध में उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने सभी बीडीओ, पीओ व पीएचइडी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा–निर्देश दिये.
डीडीसी श्री रंजन ने बताया कि संपूर्ण ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत इंदिरा आवास के सभी लाभुकों को आवास के साथ शौचालय का भी निर्माण कराना है. शौचालय निर्माण के लिए मनरेगा मद से 4500 रुपये व पीएचइडी द्वारा 4600 रुपये सभी लाभुकों को दिया जायेगा. निर्माण के लिए लाभुक को 900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ये 900 रुपये मजदूरी मद के हैं.
लाभुक स्वयं भी इसमें मजदूरी कर सकते हैं. डीडीसी ने कहा कि यदि कोई लाभुक राशि लेने के बाद शौचालय का निर्माण नहीं कराता है तो उसे इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त नहीं दी जायेगी.
शौचालय निर्माण कराने के बाद ही आवास की द्वितीय किस्त निर्गत की जायेगी. बैठक में डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह भी उपस्थित थे.