21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूछताछ पूरी, पर फिर बुलाये जायेंगे कर्मी

तोमर प्रकरण-दिल्ली पुलिस के सवालों से गुजरे टीएमबीयू के छह कर्मीवरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह की एलएलबी डिग्री की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को भी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कर्मियों से पूछताछ की. करीब 12 बजे पूछताछ पूरी होने के बाद सभी को यह कहते हुए भेज दिया […]

तोमर प्रकरण-दिल्ली पुलिस के सवालों से गुजरे टीएमबीयू के छह कर्मीवरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह की एलएलबी डिग्री की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को भी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कर्मियों से पूछताछ की. करीब 12 बजे पूछताछ पूरी होने के बाद सभी को यह कहते हुए भेज दिया गया कि जरूरत पड़ी, तो दोबारा बुलाये जा सकते हैं. विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के एक कर्मी से पूछताछ जारी है.दूसरी ओर तोमर को डिग्री इशू होने में हुई गड़बड़ी की जांच कर रही टीएमबीयू द्वारा गठित कमेटी ने मंगलवार को विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के प्राचार्य डॉ आरके मिश्रा को बुलाया था. प्राचार्य आये. उनका कहना था कि वह 2008 में प्राचार्य बनाये गये. कमेटी द्वारा जांच में प्रगति के सवाल पर प्राचार्य का कहना था कि एडमिशन फॉर्म मिल गया है, जिसे दिल्ली पुलिस ले गयी है. अन्य कागजात भी दिल्ली पुलिस को दे दिया गया है. दो दिन के भीतर सौंपी जायेगी रिपोर्टकमेटी की जांच प्रक्रिया तकरीबन पूरी हो गयी है. दो दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी जायेगी. बुधवार को रिपोर्ट तैयार की जायेगी.जवाब लेकर नहीं पहुंचे पूर्वेजांच कमेटी ने सोमवार को तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे से जो सवाल पूछा था, उसका जवाब मंगलवार को पूर्वे ने जमा नहीं किया. कमेटी के अध्यक्ष प्रो राय ने बताया कि हो सकता है कि मौसम खराब होने की वजह से डॉ पूर्वे नहीं आये. बुधवार को नहीं आयेंगे, तो कारणपृच्छा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें